झालावाड़राजस्थान

झालावाड़ पुलिस जो कार्य वर्ष 2025 में नहीं कर पाई , उन कामो को वर्ष 2026 में पूरा करेगी 

झालावाड़ पुलिस जो कार्य वर्ष 2025 में नहीं कर पाई , उन कामो को वर्ष 2026 में पूरा करेगी 

भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) झालावाड़ पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराध रोकने के लिए अपराधीयो पर एक से बढ़कर एक अप्रेशन चला कर उन्हें नेस्तनाबूत करने का प्रयास किया , जिसमें कुछ हद तक तो पुलिस को सफलता भी मिली है । जिले का पूरा अपराध तंत्र हाशिये पर चला गया है , गैर कानूनी कार्य करने वाला हर आदमी दहशत में जी रहा है । गैर कानूनी कार्य करने वालो पर पुलिस की सख्ती नये पुलिस कप्तान अमित कुमार बुडानिया के आने के बाद देखी गई ।इन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली को ही बदल कर रख दिया । और बता दिया कि पुलिस यदि अपनी वाली पर आ जाए तो अपराध और गुंडागर्दी को कुछ हद तक खत्म भी कर सकती है ।

पूरे झालावाड़ जिले का पुलिस ने जो लेखा-जोखा वर्ष 2025 का प्रस्तुत किया उसमें ज्यादातर मामले विगत 4-5 माह के है । पुलिस क्या कर सकती है यह पुलिस कप्तान ने जिले के गैर कानूनी कार्य करने वालो को बता दिया है ।

झालावाड़ पुलिस का 2025 का लेखा जोखा

ऑपरेशन दिव्य प्रहार- 

71 तस्कर और उनके सहयोगियों की 125 करोड़ बाजार मूल्य की सम्पत्ति कुर्क

50 करोड़ मूल्य की तस्करों की अवैध संपत्तियों के अतिक्रमण हटे ।

10 एनडीपीएस के वांछित मुल्जिमों को दूसरे जिले की पुलिस को सुपुर्द किया ।

ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार-

371 हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर के घर एक साथ जेवीवीएनएल टीम के साथ रेड, बिजली चोरी की वीसीआर भरी, 1.25 करोड़ की पेनल्टी

ऑपरेशन शटर डाउन- 

सरकारी योजनाओं के देश के सबसे बड़े ग़बन को पकड़ा, अभी तक 47 मुलजिम गिरफ़्तार, 3 करोड़ के डिजिटल डिवाइस और वाहन जब्त, लाखों संदिग्ध बैंक अकाउंट पकड़े..अभी कई पर्दाफाश बाक़ी..

52 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई…

पुलिस अधीक्षक ने बताया की जो कुछ इस वर्ष 2025 में ना हुआ, उसे नए वर्ष 2026 में ठीक किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}