
करियर मार्गदर्शन के साथ ‘यंग राइटर्स क्लब’ की कार्यशाला: विद्यार्थियों ने बढ़ाया आत्मविश्वास उभरते लेखकों ने बिखेरी अपनी चमक
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि पीएम श्री गतिविधि अंतर्गत’यंग राइटर्स क्लब’ के एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मेंटर मेघा वैष्णव ने किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों के रचनात्मक लेखन कौशल को निखारना था, जिसमें विशेष रूप से अंग्रेजी और हिंदी भाषा में अभिव्यक्ति पर ध्यान केंद्रित किया गया।
आयोजन के दौरान, मेघा वैष्णव ने विद्यार्थियों को कच्चे विचारों को एक व्यवस्थित साहित्यिक कृति में बदलने की यात्रा का मार्गदर्शन किया।
यह सत्र पाठ्यपुस्तकों से आगे बढ़कर था, जिसमें प्रतिभागियों को भाषा को कहानी कहने और आत्म-अभिव्यक्ति के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य आकर्षण:
रचनात्मक मार्गदर्शन: छात्रों ने मौलिक कहानियों और कविताओं के मंथन (brainstorming) और प्रारूप तैयार करने की तकनीकें सीखीं।
भाषाई गहराई: शब्दावली और भावनात्मक बारीकियों को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। संवादात्मक प्रस्तुति: एक विशेष सत्र आयोजित किया गया जहाँ छात्रों ने अपनी रचनाएँ पढ़कर सुनाईं, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।
कार्यशाला का समापन छात्रों द्वारा लिखे गए शानदार लेखन के प्रदर्शन के साथ हुआ।
जबकि करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम अंतर्गत अपूर्व वैष्णव भोपाल द्वारा विभिन्न चार सत्रों में करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया गया।
जिसमें प्रथम सत्र में कक्षा 12 एवं 11 के विज्ञान विद्यार्थियों को विद्यालयीन अध्ययन उपरांत कालेज में प्रवेश एवं परीक्षा के दौरान तनाव एवं प्रबंधन के साथ करियर प्लानिंग पर आधारित परामर्श प्रदान किया।
द्वितीय सत्र में वैष्णव द्वारा कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में उच्च परिणाम प्राप्त करने के साथ विषय चयन पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
तृतीय सत्र में कक्षा 11 वी के कला संकाय के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में करियर निर्माण के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारियां प्रदान की।
जबकि अंतिम चतुर्थ सत्र में कक्षा 9 वी के विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर स्वयं को शिक्षा के नवीन परिवेश में विशेषकर स्किल डेवलपमेंट के साथ स्वयं की पहचान स्थापित करना।
कार्यक्रम को विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्या सुचिता खुराना द्वारा भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करियर मार्गदर्शन प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।
उक्त द्वय कार्यक्रम में यंग राइटर क्लब की प्रभारी निशा गुप्ता पीएम श्री प्रभारी ललित कुमार चौहान, कला शिक्षक मेघराज मीणा,संतोष कुमार का योगदान सराहनीय रहा।



