
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता मंजू राठौर बनी आशा की किरण
जडवासा। पिपलोदा नन्हे मुन्ने बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गायत्री परिवार केलिफोर्निया अमेरिका UAS के माध्यम से स्वेटर वितरण किये।
सादिपनि विद्यालय पिपलोदा में नन्हे मुन्ने बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गायत्री परिवार सेवाभावी संस्थान कैलिफोर्निया अमेरिका के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सभी 200 बच्चौ को स्वेटर वितरित किए ।
अमेरिका में सनातन धर्म संस्कृति और संस्कारों की स्थापना मे लगे गायत्री परिवार के कर्मठ कार्यकर्ता कन्हैयालाल गोयल के प्रयासों से यह सेवा कार्य समर्पण के साथ आयोजित हुआ । इस कार्य के निमित्त एक मात्र शक्ति श्रीमती मन्जु राठौर आशा कार्यकर्ता बनी आशा की किरण जीस ने बच्चों शर्दी से भी बचाया और चेहरे पर मुस्कान भी दी इंस्टाग्राम के माध्यम से गायत्री परिवार कैलिफोर्निया की सेवारत कार्यकर्ता भाई कन्हैयालाल सेन से बात हुई और बच्चौ के विषय में पुरी जानकारी से अवगत कराया। इसी स्वरूप को रुपांतरण नियोजित करने के लिए मन्दसौर गायत्री परिवार के समर्पित कार्यकर्ता राजेश चौहान ,राधा किशन धाकड दिलिप प्रजापति, मोहनलाल माली ने कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा गायत्री मंत्र के साथ हुई ।सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम में राधा किशन ने गायत्री परिवार के विषय में बताया।
वहीं राजेश चौहान ने बच्चों को जीवन जिने की कला और हमारे सनातन धर्म संस्कृति संस्कारो से अवगत कराया ।अतुल गौड़ ने बच्चों को स्कूल में अच्छी शिक्षा के माध्यम से जीवन मे आगे बडने के विषय मे बताया ।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति उपमा श्यामबिहारी पटेल ने बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी ।
श्री श्याम बिहारी पटेल ने बच्चे आने वाला भविष्य है और हम सब का दायित्व है कि हम इन की हर तरह से मदद के भाव के साथ खड़े रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सहयोग और समर्पण भावनाओं के साथ पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। और साथ ही साथ श्रीमती मंजु राठौड़ का गायत्री परिवार के माध्यम से शाल साहित्य और देवस्थान चित्र मत्रं लेखक पुस्तका से भव्य स्वागत किया और सभी अतिथियों को साहित्य भेट किया।संचालन संजय भट्ट ने किया ।
आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय अतिथियों मे अतुल गोड पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष,श्रीमती मजुलता गोड श्रीमती उपमा श्याम बिहारी पटेल , श्याम बिहारी पटेल, देवेन्द्र शर्मा, अश्विन गोड प्रधान स्वास्थ विभाग के BMO डाॅ पवन पाटीदार ,प्रियतम कटारा ,संजय शर्मा, संचालन कर्ता संजय भट्ट , विजेन्द्र सिंह राठौर , हिरदेश राठौर रतनलाल डिडोर,बालाराम मालवीय, रियाज उददीन, अंजली राठौर , पुष्पा मालवीय, अनुराधा राठौर ,ANM श्रीमती शोभा वर्मा, आशा कार्यकर्ता श्रीमती मंजु राठौर कृष्णा सुर्यवशी, भावना देराश्री, मंजु देराश्री आदि मौजूद रही



