अध्यक्ष राजेश सेठिया के नेतृत्व में गरोठ नगर स्वच्छता की ओर अग्रसर, सीएमओ श्री शर्मा का सराहनीय सहयोग

अध्यक्ष राजेश सेठिया के नेतृत्व में गरोठ नगर स्वच्छता की ओर अग्रसर, सीएमओ श्री शर्मा का सराहनीय सहयोग
(सतीश शर्मा)
गरोठ। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया के कुशल नेतृत्व में गरोठ नगर निरंतर स्वच्छता की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। नगर को साफ़-सुथरा बनाने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं।
पूर्व में जहाँ नगर के कई वार्डों और गलियों में कचरे एवं गंदगी के ढेर दिखाई देते थे, वहीं आज नगर परिषद के सफाई कर्मचारी कड़ाके की ठंड और कंपकंपाती सर्दी के बावजूद नियमित रूप से सफ़ाई कार्य करते नज़र आ रहे हैं।
स्वच्छता अभियान टिम प्रेरक ममता नरवाल भी प्रातःकाल बेला में रहवासियों के घर घर जाकर गीला, सुखा कचरा डालने की जानकारी प्रदान कर रही है।
इस अभियान में मुख्य नगर अधिकारी (सीएमओ) गिरीश शर्मा का भी अतुलनीय सहयोग मिल रहा है, जिससे सफ़ाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सका है।
स्वच्छता अभियान का असर आम नागरिकों पर भी देखने को मिल रहा है। नगर के रहवासी सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता टीम का हौसला बढ़ाते हुए कचरा नियमित रूप से कचरा गाड़ी में डाल रहे हैं, जिससे नगर को स्वच्छ बनाए रखने में जनसहभागिता भी बढ़ी है।
नगर परिषद द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से गरोठ नगर स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ नगर की ओर निरंतर अग्रसर है।



