चालीस वर्षों तक निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवाएँ देने वाले सरल व्यक्तित्व के धनी माधुलाल जी शर्मा का किया सम्मान

चालीस वर्षों तक निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवाएँ देने वाले सरल व्यक्तित्व के धनी माधुलाल जी शर्मा का किया सम्मान
(सतीश शर्मा)
गरोठ — औदुम्बर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी सदस्य माधुलाल जी शर्मा (गुर्जर बड़ियां) ने डाक विभाग में शाखा डाकपाल (गुर्जर बड़ियां) के पद पर लगभग चालीस वर्षों तक निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवाएँ देने के पश्चात सेवानिवृत्ति प्राप्त कर रहे है।आप 09 सितम्बर 1986 को डाकपाल शाखा गुर्जरबढ़िया के पद पर आसीन होकर 02 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
माधुलालजी शर्मा अपने सरल व्यक्तित्व, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सदैव पहचाने गए।
सेवाकाल के दौरान उन्होंने डाक विभाग में अस्मरणीय और अनुकरणीय सेवाएँ प्रदान कीं। आमजन से उनका व्यवहार सौम्य एवं सहयोगपूर्ण रहा, जिसके कारण वे विभाग और समाज दोनों में सम्मानित रहे।
उनका सेवाकाल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। समाज एवं क्षेत्र उन्हें एक कर्मठ, ईमानदार और आदर्श सेवक के रूप में सदैव स्मरण करेगा।



