
11 को राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह एवं 27 वां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
आलोट।राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत ताल आलोट के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह एवं 27 वां प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन 11 जनवरी 2026 रविवार को प्रातः 11 बजे स्वर्णकार समाज धर्मशाला आलोट में आयोजित होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत विशेष अतिथि कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी अजीत प्रेमचंद गुड्डू, जैन श्रतांबर खतर गच्छ मालवा श्री संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्री बसंत सिंह श्रीमाल, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह गुरु दत्ता , अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रापमो संरक्षक श्री ओपेन्द्रसिंह यादव आलोट विधानसभा प्रभारी श्री नन्दराज जैन, विशेष अतिथि आलोट नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता विमल कुमार जैन, आलोट नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, ताल नगर परिषद अध्यक्ष श्री मुकेश परमार, उद्योगपति श्री मनोज काला, ति. पेडी पुर्व ट्रस्टीना.श्री नागेश्वर उन्हेल श्री अनील देसेड़ा, गोर्वधन गोशाला, आलोट अध्यक्ष श्री मनीष सेठिया के अतिथि में आयोजित होने जा रहा है। आयोजन को लेकर रतलाम जिलाध्यक्ष श्री दिनेश जांगलवा ने सभी पत्रकार संपादक बंधुओं से 11 जनवरी को आलोट पधारने का निवेदन किया।



