गरोठमंदसौर जिला
01 जन. से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन

01जन. से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन
(राकेश कुमावत)
गरोठ– आगामी 01 जनवरी से 07 जनवरी 2026 तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन , दोपहर 12 बजे से छोटा ग्राउण्ड, दुर्गा माता मंदिर, गरोठ पर किया जा रहा है।
जिसमें कथावाचक पंडित जगदीश व्यास जयपुर ( मोयाखेडा वाले) के मुखारविंद से कथा का रसपान करवा जायेगा।
आओ मिलकर प्रभु के चरणों में प्रेम की भेंट चढ़ाएँ और अपने जीवन को दिव्यता से भर दें।
राधेकृष्ण भागवत सेवा समिति एवं समस्त भक्तगणो द्वारा धर्मप्रेमी जनता से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सहभागिता निभाने का आह्वान किया है।



