अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका “अनमोल रिश्ते” का विमोचन 4 जनवरी को मंदसौर में

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका “अनमोल रिश्ते” का विमोचन 4 जनवरी को मंदसौर में
नीमच- नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 4 जनवरी 2026 को पोरवाल समाज युवक नियुक्तियों का परिचय पुस्तिका अनमोल रिश्ते का विमोचन कुशाभाऊ ठाकरे ऑटो डोरियम में संपन्न होने जा रहा है
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने बताया कि पत्रिका विमोचन को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है लगभग इस पत्रिका में 1200 से अधिक बायोडाटा सम्मिलित किए गए हैं जो *अनमोल रिश्ते* के नाम से पत्रिका का विमोचन होगा ।कार्यक्रम को लेकर मुख्य अतिथि की उपस्थिति में पत्रिका का विमोचन होगा अनमोल रिश्ते में लगभग मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र के बायोडाटा सम्मिलित किए गए हैं इस पत्रिका के माध्यम से निश्चित रूप से एक दूसरे के संबंध में सहभागिता निभागी पोरवाल समाज के लिए महासभा एवं युवा संगठन की या पहले निश्चित रूप से रिश्ते तय होंगे एवं परिणामय सूत्र में बंधेंगे सभी पंजीयन कर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा सर्वाधिक पंजीयन करने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा ।यह रहेंगे कार्यक्रम में अतिथि
जस्टिस सुशील कुमार गुप्ता इंदौर आर डी मोदी एक्स जनरल मैनेजर स्टेट बैंक डायरेक्टर बंसीलाल धनोतिया एडवोकेट मुकेश पोरवाल जगदीश चौधरी देवीलाल फरक्या राजेंद्र सिंह गोविंद डबकरा मांगीलाल सेठिया नरेंद्र मोदी राजेश पोरवाल स्वदेशी इंदौर ओमप्रकाश चौधरी मनीष मझौलिया पंकज पोरवाल नागदा जगदीश गुप्ता इंदौर मनीष डबरा इंदौर राजेंद्र धनोतिया सुश्री प्रकृति घटिया पिपलिया मंडी बलीराम उदिया श्रीमती शांता वेद कैलाश चौधरी शामगढ़ जितेंद्र कल आलोट अंकित रुद्राक्ष चमेला पवन शाह डबकरा अहमदाबाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतोर उपस्थित रहेंगे



