प्रेरणा/बधाईयांमंदसौरमंदसौरमंदसौर जिलामध्यप्रदेश
नन्हे वैज्ञानिकों की प्रतिभा ने रचा ज्ञान का उत्सव

नन्हे वैज्ञानिकों की प्रतिभा ने रचा ज्ञान का उत्सव
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। इस आयोजन में दलोदा जन शिक्षा केंद्र की 13 शालाओं के छात्र-छात्राओं ने गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित अपने-अपने नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
प्रदर्शनी के साथ-साथ सोलोसॉन्ग एवं सेमिनार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत सोलर एनर्जी, मिसाइल मॉडल, सेवियर ट्री, ज्वालामुखी जैसे प्रोजेक्ट्स ने बच्चों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता एवं सामाजिक चेतना को स्पष्ट रूप से दर्शाया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जाहिद भाई एवं SMC अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने मॉडल एवं विषयों की प्रस्तुति दी।
निर्णायक समिति के रूप में जितेंद्र सिंह सिसोदिया, शैलेंद्र आचार्य, निवेदिता नाहर एवं स्वाति वर्मा ने निष्पक्ष एवं सूक्ष्म मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया।
गणित विषय: प्रथम – प्रांजल, द्वितीय – सोनिया (टोलखेड़ी)
विज्ञान विषय: प्रथम – हर्षिता मदनलाल (सोलर एनर्जी), द्वितीय – कृष्णा (मिसाइल)
सामाजिक विज्ञान: प्रथम – नैतिक (सेवियर ट्री), द्वितीय – कमल (दलौदा स्टेशन – ज्वालामुखी)
सोलोसॉन्ग: प्रथम – लक्ष्मी (टोलखेड़ी), द्वितीय – हर्षिता (फतेहगढ़)
सेमिनार प्रतियोगिता: प्रथम – भूमिका (टोलखेड़ी) एवं निमिषा (फतेहगढ़)
इस अवसर पर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा अपने मॉडल प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और सीखने की ललक और अधिक बढ़ी।
प्रदर्शनी में फतेहगढ़, पटेला, एलची, टोलखेड़ी, दलौदा स्टेशन, गुराडिया, निंबाखेड़ी, सेमलिया हीरा सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्र फतेहगढ़ के अंतर्गत अनेक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से CAC जितेंद्र सिंह सिसोदिया, माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ से माधुरी जोशी, देवीलाल सुनार्थी, स्वाति वर्मा, पूर्णिमा मूंदड़ा, सुमित्रा नीमा, शैलेंद्र आचार्य, सोनू राठौर, पूजा मालवीय, अंजू धाकड़, माध्यमिक विद्यालय पटेला से नागेश्वर पाटीदार, विनोद डांगी, माध्यमिक विद्यालय एलची से नंदकिशोर कुमावत, माध्यमिक विद्यालय टोलखेड़ी से प्रहलाद टांक, बालमुकुंद सूर्यवंशी, माध्यमिक विद्यालय दलौदा स्टेशन से प्रदीप पवार, कीर्ति आचार्य, माध्यमिक विद्यालय गुराडिया से अशोक पाटीदार, माध्यमिक विद्यालय निंबाखेड़ी से दशरथ राठौर एवं माध्यमिक विद्यालय सेमलिया हीरा से चरणजीत पवार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
यह आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मंचीय आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ। जन शिक्षा केंद्र द्वारा इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही भविष्य के वैज्ञानिक, शोधकर्ता एवं जिम्मेदार नागरिक तैयार होंगे।



