मंदसौर जिलासीतामऊ
पीएम श्री उमावि मोतीपुरा में वार्षिक उत्सव में छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

पीएम श्री उमावि मोतीपुरा में वार्षिक उत्सव में छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
बाजखेड़ी । पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोतीपुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार के मुख्य अतिथि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के छात्र–छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग एवं प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं आत्मविश्वास अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम के माध्यम से हमारी भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं रचनात्मकता की सुंदर झलक देखने को मिली।
समारोह को संबोधित करते हुए जिपं अध्यक्ष श्रीमति पाटीदार ने विद्यालय परिवार को आयोजन हेतु बधाई दी एवं सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस अवसर पर शिक्षकगण, अभिभावक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



