
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
ढोढर रेलवे स्टेशन से लगभग 25 गांव के लोगों को यहां से सीधे जयपुर खाटूश्याम उज्जैन के लिए सुविधा मिलेगी
जडवासा। जावरा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में रविवार को मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधान सभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कई विधायक गण पुर्व मंत्री के साथ जावरा मदसौर संसदीय क्षेत्र के सासंद सुधीर गुप्ता को ढोढर ग्राम की विभिन्न मांगों के साथ ढोढर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनो के स्टॉपेज के लिए मांग पत्र सोपा गया।
मांग पत्र में जयपुर भोपाल इंटर सिटी एक्सप्रेस महामाना इन्दौर बिकानेर एक्सप्रेस उज्जैन चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस डेमू आदि गाड़ियों का सटापेज किया जाये इन गाड़ियों के स्टॉपेज से ढोढर के आस पास के पचीस गांव के लोगों को यह से सिधी जयपुर भोपाल महाकाल उज्जैन खाटू श्याम जी के लिए जाने वाले भक्तों इलाज के लिए जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी और ढोढर में जनसमस्याओं ओर मांगों को भी लेकर माग पत्र सोपा गया इस अवसर सासंद प्रतिनिधि पवन कुमार जैन पुर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश चौहान पूर्व सरपंच शकर लाल चोधरी सासंद प्रतिनिधि घनश्याम वरतिया किशन मोर्चा के महामंत्री बद्री लाल माली आदि ने यह उपस्थित थे और माग पत्र सोपा।



