सीपीआर का 20 हजार लोगो प्रशिक्षण दिया गया, हृदय सुरक्षित जिला बनाने की और बढ़ते कदम

सीपीआर का 20 हजार लोगो प्रशिक्षण दिया गया, हृदय सुरक्षित जिला बनाने की और बढ़ते कदम
भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) हृदय सुरक्षित झालावाड़ अभियान के अंतर्गत जिले में सीपीआर (CPR ) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, अब तक 20 हजार से अधिक नागरिकों को सीपीआर (CPR )का प्रशिक्षण प्रदान कर जिले को Heart Safe District की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
सोमवार को उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालरापाटन (जिला झालावाड़) में Heart Safe Jhalawar – CPR मित्र अभियान के अंतर्गत CPR-BLS एवं फर्स्ट-एड की व्यावहारिक (हैंड्स-ऑन) प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यशाला में जिला CPR नोडल अधिकारी डॉ. शुभम पाटीदार एवं टीम CHO त्रिलोक नागर द्वारा प्रतिभागियों को जीवनरक्षक CPR-BLS तथा प्राथमिक उपचार का चरणबद्ध, व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय को “Heart Safe Institution/ Workplace” के रूप में चिन्हित करते हुए CPR प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उद्यानिकी एवं कृषि संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों सहित फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रचार प्रसार कर प्रेरित करे:-
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनिल गुप्ता ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत महत्वपूर्ण जीवनरक्षक कौशल बताते हुए सभी को इसे सीखने एवं आगे प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित Heart Safe Jhalawar अभियान की सराहना की।
जिले 20 हजार नागरिको सीपीआर का प्रशिक्षण दिया:-
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक जिले में 20,000 से अधिक नागरिकों को CPR का प्रशिक्षण प्रदान कर जिले को Heart Safe District की दिशा में निरंतर अग्रसर किया जा रहा है।



