कालेज चलों अभियान; डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय टीम पहुंची दिपाखेड़ा एवं सीतामऊ विद्यालयों में

कालेज चलों अभियान; डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय टीम पहुंची दिपाखेड़ा एवं सीतामऊ विद्यालयों में


सीतामऊ।डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियान’ के अंतर्गत कॉलेज में नये प्रवेश के प्रचार-प्रसार हेतु 29 दिसंबर सोमवार को दयानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपाखेड़ा तथा महाविद्यालय की टीम के सदस्य डॉ. राजेश कुमार वैष्णव एवं डॉ गणपत लाल माली द्वारा सीतामऊ क्षेत्र के आदर्श उ. मा. वि. सीतामऊ एवं सीतामऊ पब्लिक स्कूल, सीतामऊ में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाएं, पाठ्यक्रमों, नई शिक्षा नीति, राष्ट्रीय सेवा योजना, मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना एवं शुल्क सहायता योजनाओं आदि की जानकारी दी इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।



