
आइसना पत्रकार संगठन का मनमोहन वाटिका में भव्य पदभार ग्रहण समारोह आयोजित
मंदसौर।आइसना पत्रकार संगठन मंदसौर इकाई द्वारा मनमोहन वाटिका में संगठन की साधारण बैठक एवं पदभार ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आइसना पत्रकार संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही शहर के प्रमुख समाजसेवियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल द्वारा पत्रकारों के हितों, अधिकारों एवं संगठन की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। इसके पश्चात संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर विधिवत पदभार ग्रहण कराया गया।
आइसना पत्रकार संगठन मंदसौर इकाई के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष मुकेश आर्य, उपाध्यक्ष अकरम अंसारी, धर्मेंद्र सिसोदिया, दुर्गेश शर्मा, शंभू सेन राठौर, सचिव पद पर साबिर नीलगर, सुनील बंसल, राजाराम तंवर, शाहिद अजमेरी, महामंत्री अजय सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, संगठन मंत्री राहुल तलेरा, राधेश्याम शर्मा, घनश्याम जोशी, बालचंद असलिया, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, राहुल पोरवाल, पंकज राठौर, अमन चौहान, तहसील अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, निखिल सोनी, राहुल पोरवाल, अंबालाल मकवाना, मंगल देव राठौर तथा विधि सलाहकार महेश कुमार मोदी शामिल रहे।
पदभार ग्रहण समारोह के पश्चात मंदसौर में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय मंच पर आइसना पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया, जिससे संगठन की गरिमा एवं पहचान और अधिक सशक्त हुई।
कार्यक्रम का समापन संगठनात्मक एकता एवं पत्रकार हितों की रक्षा के संकल्प के साथ हुआ।



