22 को बसंत पंचमी उत्सव एवं भव्य शोभायात्रा आयोजन को लेकर दमामी गंधर्व समाज कि बैठक संपन्न

22 को बसंत पंचमी उत्सव एवं भव्य शोभायात्रा आयोजन को लेकर दमामी गंधर्व समाज कि बैठक संपन्न
सीतामऊ।22 जनवरी 2025 को बसंत पंचमी दमामी ( गंधर्व ) समाज की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होना है इसी को लेकर एक दमामी ( गंधर्व) समाज की एक मीटिंग का आयोजन राधा बावड़ी मंदिर में किया गया यह मीटिंग श्री राष्ट्रीय हिंदू दमामी सेवा संस्था के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद सोलंकी दमामी एवं सभी समाजजन की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि (गंधर्व) समाज की आराध्य देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
जगह-जगह स्वागत बैंड ढोल डीजे बग्गी आकर्षित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी मोडी माता जी प्रांगण में 21 जनवरी शाम को भजन संध्या का आयोजन, एवं 22 जनवरी सुबह 9:00 बजे मोड़ी माताजी मंदिर से चल समारोह होते हुए फिर मोड़ी माताजी मंदिर पर स्थगित किया जाएगा उसके पश्चात प्रतिभा छात्र-छात्रा एवं भामाशाह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा उसके पश्चात भोजन प्रशादी कर कार्यक्रम को समापन किया जाएगा यह कार्यक्रम श्री राष्ट्रीय हिंदू दामामी सेवा संस्था सीतामऊ मध्य प्रदेश एवं सभी दामामी समाज के द्वारा किया जाएगा



