माननखेड़ा चौकी पर पुलिस अधिकारी की मानवता – 8‑वर्षीय बच्चे की मदद कर गंतव्य तक पहुंचाया

नीमच
डॉ बबलु चौधरी
माननखेड़ा पुलिस चौकी पर तैनात सहायक सब‑इन्स्पेक्टर सुरेश उपाध्याय ने एक छोटा, भूखा बच्चा को सुरक्षित घर पहुँचाकर मानवता की मिसाल पेश की। गश्त के दौरान उपाध्याय को एक 8‑वर्षीय बच्चा मिला, जो अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था। बच्चा केवल इतना ही कह पाया कि वह हुसैन टेकरी से आया है और माननखेड़ा टोल की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ता भूल कर पैदल 23 किमी चल चुका था। उसने बताया कि उसे बहुत भूख लगी है।
बिना देर किए, अधिकारी उपाध्याय ने बच्चे को पास की एक होटल में ले जाकर भरपेट भोजन कराया। भोजन के बाद, उन्होंने बच्चे को सही दिशा दिखाते हुए सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य तक पहुँचाया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई को देखकर उपस्थित लोगों ने जयकारे लगाए और उपाध्याय की सराहना की।
आपको बता दें कि
सुरेश उपाध्याय मनासा तहसील की ग्राम पंचायत साड़िया के निवासी हैं।
उपाध्याय ने कहा, “_मानवता ही सच्चा धर्म है। ऐसे छोटे‑छोटे कदमों से समाज में बड़ा बदलाव आता है_।”


