पोरवाल प्रतिभा खोज की 10 प्रतियोगिता के 40 विजेताओं का ऐलान 11 जनवरी को

पोरवाल महिला महासभा द्वारा जनवरी में आयोजित होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
नाहरगढ़ :-अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) द्वारा समाज की प्रतिभाओ को निखारने व उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पोरवाल प्रतिभा खोज 2025 के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनके विजेता प्रतिभागियों का ऐलान 11 जनवरी 2026 को शाम 5:00 बजे किया जाएगा!
अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुवे बताया कि विभिन्न क्षेत्रों मे समाज की प्रतिभाओं द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों व गतिविधियों को निखारने के उद्देश्य से विगत 3 वर्षों से पोरवाल प्रतिभा खोज का आयोजन पोरवाल महिला महासभा द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में इस वर्ष कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं में सीबीएसई व एमपी बोर्ड माध्यम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्रा का चयन, इसके साथ ही देशभक्ति व आतंकवाद के विरुद्ध ड्राइंग प्रतियोगिता, स्वतंत्रता आंदोलन के महापुरुषों की वेशभूषा धारण कर उनका अभिनय करना, विलुप्त होती संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से समाज मे विभिन्न अवसरो पर गए जाने वाले पारम्परिक गीतों के लिए गायन प्रतियोगिता,नविन पीढ़ी की हमारे संस्कृति से परिचय करवाने के उद्देश्य से सँझा प्रतियोगिता, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समाज के नोनीहालो को श्री कृष्ण की छवि के रूप से श्रंगार करने ,हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व दीपावली पर रांगोली,वंदनवार,मांडना, धनतेरस व लक्ष्मी पूजा की सर्वश्रेष्ठ झांकी सजाने वाले विजेता प्रतिभागियों का चयन सभी प्रतियोगिता के लिए नियुक्त किये गए प्रोजेक्ट चेयरमैन के माध्यम से किया गया है जिनकी घोषणा 11 जनवरी 2026 को शाम 5:00 बजे महिला महासभा के पदाधिकारी के द्वारा एक वीडियो संदेश के माध्यम से घोषणा की जावेगी!
इसके साथ ही सभी विजेता प्रतिभागियों का सम्मान प्रतियोगिता के लिए बनाये गए प्रायोजको के माध्यम से अतिथियों की उपस्थिति मे जनवरी 2026 में किया जाएगा जिसकी सूचना पृथक से जारी की जाएगी!



