अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ
दर्दनाक हादसा: बिना मुंडेर के कुंए में व्यक्ति के गिरने से मौत

दर्दनाक हादसा: बिना मुंडेर के कुंए में व्यक्ति के गिरने से मौत
महुआ। सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम महूवी में 28 दिसंबर रविवार सुबह – सुबह दिनेश पिता मांगीलाल खारोल कि कुएं में गिरने से मौत हो गई खबर की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस मामले की गहराई से जांच चल रही है!ग्राम महुवी में दिनेश पिता मांगीलाल खारोल एक गहरे कुएं पर गया था और अचानक बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई खबर की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण जन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया वही पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



