सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, एक घायल

सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, एक घायल
मल्हारगढ़। सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे युवकों की कार नयागांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मल्हारगढ़ के युवा व्यवसायी पिंकेश मांदलिया सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ निवासी पिंकेश मांदलिया अपने साथियों भारत डांगी, गोरधन लसुड़िया तथा भेसाखेड़ा निवासी रायसिंह पिता गोरा कछावा के साथ सांवलिया जी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नयागांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिंकेश मांदलिया, गोरधन लसुड़िया (निवासी कदमाला) और भारत डांगी (निवासी लसुड़िया कदमाला) की मौत हो गई, जबकि रायसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की खबर से मल्हारगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई है।



