समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 28 दिसंबर 2025 रविवार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भावांतर योजना में 3.77 लाख किसानों के खातों में अंतरित करेंगे 810 करोड़ रुपये रतलाम जिले के जावरा में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
रतलाम : शनिवार, दिसम्बर 27, 2025
डॉ. मोहन यादव रविवार को रतलाम जिले के शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय सोयाबीन भावांतर योजना कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। भावांतर योजना में अब तक 6.44 किसानों को 1292 करोड़ रुपये अंतरित किये जा चुके हैं। कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम सुजापुर में पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
==========
एक दिवसीय मलेरिया प्रशिक्षण संम्पन्न
रतलाम : शनिवार, दिसम्बर 27, 2025,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरें के मार्गदर्शन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार मोर्य, के निर्देशन में मलेरिया विभाग द्वारा आज 27 दिसम्बर को जिले के समस्त विकासखण्ड के एम.पी.डब्लू, सुपरवाइजर, सी.एच.ओ. ए.एन.एम. को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु मलेरिया, डेंगू बीमारी की रोकथाम, जांच उपचार से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिला व्ही.बी.डी.सी.पी. सलाहकार श्री प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा पी.पी.टी. प्रेजेंटेशन के माध्यम से मलेरिया के लक्षण, मलेरिया की रोकथाम, मलेरिया की जांच व उपचार ग्राम आरोग्य केन्द्र पर लक्ष्य अनुसार कार्य करना बताया गया। साथ ही सक्रिय रहकर अपने गॉव में आये बुखार रोगियों की निगरानी कर आर.डी.टी. से जांच कर एवं पॉजिटिव आने पर मलेरिया डोज कार्ड अनुसार प्राथमिक उपचार देना सुनिश्चित करें बताया गया तथा गंभीर मलेरिया रोगी पाये जाने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफर करना सुनिश्चित करे। जिला मीडिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि मलेरिया से बचाव के लिए अनुपयोगी बर्तनों तथा कूलर आदि में जमा पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें, जिससे मच्छरों का लार्वा घरों के अन्दर नहीं पनपेगा। घरों के आस-पास जमा पानी हो तो उसकी निकासी की व्यवस्था करें, क्योंकि इसी जमा पानी में मच्छर पनपते है जो मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जैसी बीमारी भी फैलाते है। सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एल. एस. मोरें द्वारा फिवर सर्वे, लार्वा सर्वे एवं कन्टेनर सर्वे हेतु जानकारी प्रदान की गई। श्री प्रवीण गामड़ एम.टी.एस. बिलपांक द्वारा आर.डी.टी. कीट से कार्यकर्ताओं को हैंड्स ऑन के माध्यम से जांच करना बताया गया। उक्त प्रशिक्षण में विभाग के श्री मुकेश खागुडा विकासखण्ड सैलाना श्री संदीप कुमार विजयवर्गीय, श्री लोकेश वैष्णव, श्री ओमप्रकाश बावल्चा एवं समस्त मलेरिया विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
==============
म.प्र.विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम : शनिवार, दिसम्बर 27, 2025,
म.प्र.विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 28 दिसंबर को रतलाम एवं जावरा भ्रमण पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9:35 बजे राजकीय विमान से भोपाल से रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे, दोपहर 12:30 बजे हेलीपेड बाराखेड़ा, तहसील जावरा आऐंगे, दोपहर 12:40 जावरा में स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अन्य स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे हेलीपेड रतलाम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।



