नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया कि विकासवादी सोच ,उद्यानों का करवा रहे हैं, कायाकल्प

नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया कि विकासवादी सोच ,उद्यानों का करवा रहे हैं, कायाकल्प
सतीश शर्मागरोठ– गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष कि कमान जबसे ऊर्जावान युवा राजेश सेठिया ने संभाली है,तब से गरोठ नगर का चहुंमुखी विकास प्रगतिशील है,हर वार्ड में सीसी रोड़, नालियां, के साथ मूलभूत सुविधाओं की और ध्यान दिया जा रहा है।इसी के साथ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया कि विकासवादी सोच के परिणामस्वरूप नगर में नये उद्यान और पुराने उद्यानो का कायाकल्प किया जा रहा है।
नगर के समीप भानपुरा रोड़ पर महाराणा प्रताप उद्यान विकसित किया, ताकि महिला, बच्चे, बुजुर्ग सुबह शाम टहल सकें।
इसी के साथ नगर परिषद कार्यालय टंकी के पास, और बोलियां रोड़ अंजनी नदी के पास नवीन बगीचा प्रगतिरत है। नगर के मध्य सबसे पुराना पंडित दीनदयाल उपाध्याय बगीचे का भी कई दिनों से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया का मानना है, कि दिन भर कि भाग दौड़ के बाद सम्माननीय नागरिक गण अपने परिजनों के साथ बगीचे में आकर सुखद वातावरण प्राप्त कर सकते हैं।



