झालावाड़पचपहाड़ (Pachpahar)

मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना के तहत सरकारी स्कूल के छात्र ने प्राप्त किया 50 हजार रुपये का चैक 

मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना के तहत सरकारी स्कूल के छात्र ने प्राप्त किया 50 हजार रुपये का चैक 

भवानीमंडी ।मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना के तहत श्री सेठ आनंदीलाल पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमंडी के छात्र आयुष जैन पुत्र श्री हेमंत जैन को 25 दिसंबर को लव कुश वाटिका गिंदौर झालरापाटन में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक झालरापाटन श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा राज्य सरकार की महती योजना के अंतर्गत ₹50,000 राशि का चेक व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

यह पुरस्कार आयुष को कक्षा 12 वाणिज्य संकाय सत्र 2024 -25 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए दिया गयाl इस अवसर पर छात्र की मेहनत लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन व स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कामना की । छात्र के इस सम्मान पर विद्यालय परिवार एवं शहर में खुशी की लहर है lविद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश गुप्ता ने बताया कि छात्र प्रारंभ से ही मेघावी रहा है और नियमित अध्ययन व शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन से उसने यह स्थान प्राप्त किया हैl

सरकारी विद्यालय के छात्र व छात्राएं भी प्रतिभाशाली होते है:-

पोदार स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश गुप्ता ने बताया कि विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अनेको विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार, पद्माक्षी पुरुस्कार, गार्गी पुरस्कार, लेपटॉप, टेबलेट प्राप्त कर विद्यालय को इस गौरवान्वित किया है!विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं NEET,व JEE में भी छात्रों का लगातार चयन होता हैl

विद्यालय से अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी छात्र-छात्राएं लगातार राज्य व राष्ट्र स्तर पर प्रदर्शन करते रहते हैं आगामी वर्ष के लिए भी अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को मेरिट के लिए तैयार किए जाने का प्रभावी प्रयास विद्यालय प्रबंध कर रहा है! प्रधानाचार्य ने बताया की हम आगामी वर्षों मे भी विद्यालय की गरिमा बनाये रखने के लिए शिक्षा मे नवाचार करने का प्रयास करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}