मंदसौर कोतवाली पुलिस द्वारा 02 वर्ष से फरार बैंक राशि गबन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर कोतवाली पुलिस द्वारा 02 वर्ष से फरार बैंक राशि गबन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री तेर सिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक श्री नितेन्द्र भास्कर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 वर्ष से फरार एचडीएफसी बैंक के ग्राहको से 4,20,000 रूपये की राशि की गबन करने वाले आरोपी को जिला सिवनी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
13.10.2023 मन्दसौर स्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक सहायक शाखा प्रबंधक दीपक पिता भैरूलाल राठौर उम्र 35 साल निवासी नयापुरा मंदसौर ने थाना आकर सूचना लेख करवाई थी कि तोफीक पिता शेख साबिर मसूरी उम्र 36 वर्ष निवासी शीतलामाता मन्दिर वार्ड क्रमांक 15 खेरमा रोड नैनपुर जिला मण्डला द्वारा एचडीएफसी बैंक में संचालित केश काउंटर पर कैश जमा नहीं कर रहा है। संबंधित बैंक खाते में नगद विस्तृत सत्यापन से पता चला कि उक्त कर्मचारी ने ग्राहकों से प्राप्म राशि को संबंधित ग्राहक के बैंक खाते में जमा नहीं किये है। इस प्रकार आरोपी मामले की विस्तृत जांच से पाया गया कि तौफीक मसूरी ने कई ग्राहकों से पैसे लिये है और उसने ग्राहक के खाते में जमा न करके पैसों का दुरुपयोग किया है। आरोपी द्वारा ग्राहको को केश रसीद दी गई किन्तु राशि ग्राहकों के खाते में जमा नहीं करवाई है इस प्रकार आरोपी द्वारा कुल 4,20,000/-रुपये की हेराफेरी व गबन कर प्राप्त कि है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 582/2023 धारा 409 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी उक्त राशी का गबन कर मंदसौर से वर्ष 2023 से ही फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावीत स्थानों पर कई बार दबिश दी गई। जो आरोपी हमेशा फरार मिला जिसके उपरान्त सायबर सेल की मदद से आरोपी तौफिक मन्सूरी पिता शेख साबिर मन्सूरी को अथक प्रयास से जिला सिवनी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हड्डी गोदाम केजीएन कालोनी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी क गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर गबन की गई राशी के संबंध में विवेचना की जावेगी।
गिरफ्तार आरोपी– तौफिक मन्सूरी पिता शेख साबिर मन्सूरी उम्र 39 साल निवासी शीतला माता के पास नैनपुर मण्डला हा. मु. हड्डी गोदाम केजीएन कालोनी सिवनी थाना कोतवाली सिवनी जिला सिवनी
उक्त कार्यवाही में श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि संदीप मौर्य, प्रआर. 402 कमलेश सिंह भदौरिया, आर 900 हेमन्त आर. 751 योगेश साहु व सायबर सेल मन्दसौर टीम प्रआर 639. आशीष बैरागी, प्रआर. 235 मुजफ्फरूद्दीन, आर. 467 मनीष बघेल, प्रआस मोहम्मद वकील थाना कोतवाली सिवनी का सराहनीय योगदान रहा।



