नीमच जेलर सहित खाचरोद जेलर और एक प्रहरी को किया सस्पेंड

जेल से कैदी फरार मामले में एक्शन, 3 अधिकारी सस्पेंड , डीजी जेल ने किया दौरा; प्रदेश की सभी जेलों में ऑडिट के निर्देश
असलम खान – संस्कार दर्शन, खाचरौद
नीमच जेल के जेलर को भी किया निलंबित , तबादले के बाद उन्होंने अब तक चार्ज नहीं लिया था।
नागदा के खाचरोद जेल से कैदियों के फरार होने की घटना के बाद शुक्रवार को प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश के डीजी जेल वरुण कपूर शुक्रवार को खाचरोद जेल पहुंचे। उनके दौरे के बाद दो जेलर और एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया।
वर्तमान खाचरोद जेल प्रभारी नवीन नीमा को भी सस्पेंड किया गया है। नीमा के पास खाचरोद जेल का अतिरिक्त प्रभार था। वे शुक्रवार को नए जेलर को चार्ज सौंपकर उज्जैन में पदभार ग्रहण करने वाले थे।
नीमच जेल के जेलर का भी खाचरोद जेल में तबादला किया गया था, लेकिन उन्होंने अब तक चार्ज नहीं लिया था। गुरुवार को कैदियों के फरार होने की घटना सामने आने के बाद उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। वे शुक्रवार को ही खाचरोद जेल का चार्ज लेने वाले थे।
इस अवसर पर डीजी जेल वरुण कपूर ने बताया कि मध्य प्रदेश की सभी जेलों में ऑडिट कराया जाएगा। इस ऑडिट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जेल परिसरों में ऐसी कोई वस्तु मौजूद न हो, जो कैदियों को जेल तोड़ने या भागने में सहायता कर सके। कपूर ने कहा कि पहले भी ऑडिट होते रहे हैं, लेकिन अब इस प्रक्रिया को और सख्त तथा प्रभावी बनाया जाएगा।



