भागवत कथा में उमड़ा जन-सैलाब, श्री राम लक्ष्मण एवं शबरी के प्रसंग को कलाकारों ने किया जीवंत

भागवत कथा में उमड़ा जन-सैलाब, श्री राम लक्ष्मण एवं शबरी के प्रसंग को कलाकारों ने किया जीवंत

सुवासरा ।नगर में 7दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैजिसमें अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद महाराज के द्वारा संगीतमय भाव विभोर करने कथा जनमानस सुन रहा है आज भागवत कथा में श्री राम एवं शबरी प्रसंग को कलाकारों के द्वारा जीवंत कर दिया गया
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाल गोपाल को देखकर महिलाएं भाव विभोर हो गई
गुरुदेव ने बाल गोपाल को अपने हाथों में उठाकर खेलाया
आज कथा में श्री राम लक्ष्मण शबरी की झांकी की आरती का सौभाग्य नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव को प्राप्त हुआ कथा में बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र में महिला एवं पुरुष सम्मिलित हो रहे हैं भागवत कथा 3 दिन और चलेगी गुरुदेव के आश्रम की दृष्टि बाधित बच्चियों ने भगवान राम के गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
ज्ञात हो कि अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज अजमेर एवं पुष्कर में अपना आश्रम संचालित करते हैं वहां दृष्टि बाधित छोटी नन्ही बच्चियों का पालन पोषण एवं उनकी शिक्षा की सारी व्यवस्था गुरुदेव कथा भागवत में प्राप्त आय से करते है



