मंदसौरमंदसौर जिला
पालसोडा मगरा को राजस्व ग्राम में स्वीकृति दिए जाने पर धनधोडा के समस्त नागरिकों के द्वारा आपत्ति जताई

पालसोडा मगरा को राजस्व ग्राम में स्वीकृति दिए जाने पर धनधोडा के समस्त नागरिकों के द्वारा आपत्ति जताई
भावगढ़ – थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पालसोडा मगरा को राजस्व ग्राम में स्वीकृति दी गई तो धन्धोडा ग्राम वासियों ने कलेक्टर महोदय को दिया ज्ञापन बताया गया कि पालसोडा से धन्धोडा कि दुरी 1 किमी से कम है पालसोडा मगरा को राजस्व ग्राम स्वीकृति उचित नहीं है रामदेव मन्दिर गौ शाला आदि कि भुमि पालसोडा के एकाधिकार में जाएगी जिससे धार्मिक सामाजिक विवाद कि स्थिति उत्पन्न होने कि संभावना है धन्धोडा में शासकीय रकबा सिमित हो जायेगा जिससे चलते भविष्य में शासकीय भवन अथवा अन्य कोई योजना कि स्वीकृति होती है तो अत्यधिक समस्या होगी।



