
27 वां पत्रकारों का नव वर्ष मिलन समारोह एवं अधिवेशन महाकुंभ 11को आलोट में
आलोट। बाबा महादेव कि पावन धरा पर आलोट में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के तत्वावधान में 27 वां पत्रकारों का नव वर्ष मिलन समारोह एवं अधिवेशन महाकुंभ 11.1.2026 को मध्यप्रदेश रतलाम जिले के आलोट में स्वर्णकार समाज धर्मशाला में होने जा रहा है। ईस नव वर्ष मिलन समारोह एवं अधिवेशन महाकुंभ में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र व अन्य कई प्रदेश के पत्रकार साथी भाग लेंगे। आयोजन में मुख्य रूप राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियंनत्रक श्री के सी यादव प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह गुरु दत्ता जी व अन्य कई प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार साथी भाग लेंगे आलोट इकाई संरक्षक श्री उपेन्द्र सिंह यादव वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश सह सचिव दिनेश जागलवा एवं गण मान्य जन जनप्रतिनिधि पत्रकार गणों के अतिथि में आयोजित होगा
आयोजन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार डीके शर्मा वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र कोठारी ताल अध्यक्ष श्री रामचन्द्र शर्मा मीसाबंदी आलोट अध्यक्ष कपिल जागलवा उपाध्यक्ष फिरोज शाह ताल उपाध्यक्ष राजाराम गायरी आदि पत्रकार साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी सम्मानीय पत्रकार साथियों को 11 जनवरी को आलोट में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।



