
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल की छात्राओं ने किया शैक्षणिक एवं व्यवसायिक भ्रमण
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के द्वारा व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत 25 दिसंबर को व्यावसायिक भ्रमण एवं कक्षा 12वीं की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण किया गया विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत 112 छात्रों को दो बस के माध्यम से बसई ग्राम के निकट धानडी ग्राम पंचायत अंतर्गत चंबल नदी की तट पर स्थित भड़केश्वर महादेव,शामगढ़ के निकट पिछला की पहाड़ी पर स्थित MPWRD पंपिंग स्टेशन ऑफश्योर ई फ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड(SSMIP) , अति प्राचीन धर्मराजेश्वर की बौद्ध कालीन गुफाएं , स्तूप के साथ शामगढ़ स्थित के एम ब्यूटी पार्लर और माकड़ी के जंगल में स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक चामुंडा माता मंदिर का भ्रमण कराया गया।। प्रातः 7:,30पर भ्रमण हेतु बसों ने प्रस्थान किया 9:30 भट्टकेश्वर में सभी का स्वल्पाहार हुआ 11बजे पिछला की रमणीय पहाड़ी पर माइक्रो पंपिंग स्टेशन पर श्री दीपक शर्मा हेड इंचार्ज के द्वारा छात्राओं को जानकारी प्रदान की।12बजे से 3 बजे तक चंदवासा के निकट पहाड़ी पर स्थित धर्मराजेश्वर बौद्ध गुफाओं का आनंद लेने के उपरांत ब्यूटी एंड वेलनेस की छात्राओं द्वारा के एम ब्यूटी पार्लर का भ्रमण कर ब्यूटी टिप्स प्राप्त किए।। सांय 4बजे माकड़ी स्थित चामुंडा माता पर भोजन और दर्शन लाभ लेकर रात्रि 8बजे पुनः विद्यालय लौटे ।।इस अवसर पर शिक्षकों और छात्राओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया।। वीरेंद्र सिंह सिसोदिया एवं ओमप्रकाश परमार भ्रमण प्रभारी रहे श्रीमती प्रिया वर्मा एवं श्रीमती परंपरा धाकड़ दोनों बसों के अलग-अलग प्रभारी रहे। ऋतुराज श्रीवास्तव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।व्यावसायिक प्रशिक्षक IT हर्षिता बैरागी ,ब्यूटी सोनाली भिड़े , राजकुमार बामनिया ,सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ,श्याम वैष्णव, अमर चंद मालवीय ,गौतम शर्मा , अनिल पाटीदार , हरिओम चौधरी सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।



