अपराध में संलिप्त पर 06 थानों के 08 शस्त्र (आम्स) लाईसेंस धारियों के शस्त्र लाईसेंस निलंबन / निरस्त

अपराध में संलिप्त पर 06 थानों के 08 शस्त्र (आम्स) लाईसेंस धारियों के शस्त्र लाईसेंस निलंबन / निरस्त
मंदसौर पुलिस द्वारा अपराध में संलिप्त जिले के 06 थानों के 08 शस्त्र (आम्स) लाईसेंस धारियों के शस्त्र लाईसेंस निलंबन / निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
मंदसौर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर लगातार अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंदसौर पुलिस द्वारा गंभीर अपराध में संलिप्त होने के चलते जिले के 06 थानों के 08 शस्त्र (आर्म्स) लाईसेंस धारियों के विरूद्ध गंभीर अपराध होने के चलते प्रतिवेदन तैयार कर जिला दंडाधिकारी महोदय जिला मंदसौर को भेजे गये थे। संबंधित प्रकरणों में शस्त्र लाईसेंस निलंबन / निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
आरोपियों का विवरण जिनके शस्त्र (आर्म्स) लाईसेंस के निलंबन / निरस्तीकरण की कार्यवाही की गइ निम्नानुसार है:-
1. थाना सीतामऊ राधेश्याम जाट पिता जरे सिंह जाट, निवासी ग्राम नाटाराम, थाना सीतामऊ
2. थाना सीतामऊ – रामसिंह जाट पिता जरे सिंह जाट, निवासी ग्राम नाटाराम, थाना सीतामऊ
3. थाना गरोठ – नरेन्द्रसिंह पिता अर्जुनसिंह, निवासी जोडमा
4. थाना दलौदा- अब्दुल मन्नान खां पिता अब्दुल जलाल खां, निवासी धुंधड़का
5. थाना वायडीनगर- मंजर अहमद पिता मोह. रफीक नियागर पटेल, निवासी नीमचौक, मुल्तानपुरा
6. थाना कोतवाली अनवर पिता जमाल खान, निवासी बाकड़ी फार्म, मंदसौर
7. थाना कोतवाली- गोपाल सिंह पिता मोहन सिंह राजावत, उम्र 45 वर्ष, निवासी अभिनंदन मैन, मंदसौर
8. थाना नाहरगढ़- बाबरू पिता चुन्नीलाल मीणा पटेल, निवासी संजीत मगरा
मंदसौर पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को शस्त्र रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भविष्य में भी ऐसे मामलों में आम्स लाइसेंस निलंबन / निरस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।



