भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मण्डल मे मनाई अटल जी की जन्म जयंती

नीमच -भारतीय जनता पार्टी जिला नीमच के निर्देशानुसार कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मण्डल के मार्गदर्शन में मण्डल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी,महामंत्री वीरेंद्र सिंह राठौड़,जगदीश परमार,के सानिध्य मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मंडल के बुथ केन्द्रों,ग्रामों में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाई गई।श्रद्धा पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जन्म जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बुथ अध्यक्षों,जनप्रतिनिधियों द्वारा अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी एक अजातशत्रु राजनीति के साथ हिंदी कवि ,पत्रकार एवं ओजस्वी वक्ता थे ।जिन्होंने देश के हित में कई कार्य किए जिन्हें कभी बुलाए नहीं जा सकता है । जिसमें प्रमुख पोखरण के परमाणु प्रशिक्षण, कारगिल युद्ध,मोबाइल क्रांति, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना, ग्रामीण सृजन रोजगार योजना, जैसी कई बड़ी योजनाओं पर कार्य किया । जो हमारे लिए गर्व की बात है । इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रमुख,बुथ अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

