
वाजपेयी जी की स्मृति में सुशासन दिवस पर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन नपं परिसर ताल पर किया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में सुशासन दिवस के पर्व पर नगर परिषद ताल कार्यालय परिसर में भव्य सुंदरकांड पारायण का पाठ श्रीबालाजी के अभिनय के साथ भव्य रूप से कलालिया से आई रामायण मंडली द्वारा सम्पन्न किया गया जो मनभावन रहा।
दिनांक 25 दिसंबर 2025 को सुशासन दिवस तथा स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में ताल नगर परिषद कार्यालय परिसर में भव्य सुंदरकांड पारायण किया गया।
सर्व प्रथम मुख्य पूजा नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा ने श्रीबालाजी भगवान एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर अर्पित कर सुंदर काण्ड पारायण का शुभारंभ किया गया। कलालिया से आए रामायण पारायण मंडली ने अभिनय के साथ पारायण किया श्रोताओं का मन मोह लिया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद पंकज शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी , सभापति प्रतिनिधि गोवर्धन पोरवाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम् राठौड़,सहित वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा, जगदीप सिंह कुशवाह, सत्यनारायण चतुर्वेदी,दुर्गा लाल पाटीदार, नगर परिषद के मुकेश पाटीदार ,दिलीप धाकड़, महेंद्र दुबे,मोहित शर्मा ,रवि दरकुनिया , सत्यनारायण राठौड़, राजेश शर्मा,ईश्वर लाल पाटीदार, दुर्गा लाल पाटीदार,किशन परमार, जयवर्धन परमार, हर्षवर्धन परमार, राजेश कुमावत, राजीव लोचन कुशवाहा,संजय मोदी सहित नगरिकगण उपस्थित हुए।
पारायण समाप्त होने के पश्चात आरती एवं प्रसादी वितरण कार्य श्री चतुर्वेदी द्वारा सम्पन्न किया गया।



