
नवोदय विद्यालय आलोट में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम संपन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 मध्य प्रदेश में पुस्तकालय क्लब गतिविधि अंतर्गत आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में क्लब के विद्यार्थियों को विद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखित प्रेरक पुस्तक एक्जाम वारियर्स प्रदान कर परीक्षा के दौरान तनाव एवं प्रबंधन से परीक्षा में सफलता के मंत्र प्रदान किये गये।
पुस्तकालय क्लब गतिविधि में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रेमप्रकाश विलियम द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तक की समीक्षा एवं अध्ययन कर अपनी कक्षाओं तथा सदनों के विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए अधिकतम पंजीकरण करने एवं प्रेरित करने का उद्बोधन दिया।
विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम से ही विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों से अपने अभिभावकों को भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करने का मंत्र दिया।



