नीमचमध्यप्रदेश
पश्चिम विहार में मानद डॉक्टरेट सम्मान समारोह आयोजित नीमच जिले के डॉक्टर गिरीश शुक्ला को मिली उपाधी

नीमच
डॉ बबलु चौधरी
नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित मैपल गोल्ड में यूनिवर्सिटी ऑफ लुसियाना (यूएसए) और भारतीय अवॉर्ड काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षाविद, समाजसेवी, चिकित्सक और विशिष्ट प्रतिभाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।

समारोह के मुख्य आकर्षण में नीमच जिले के रामपुरा निवासी डॉ. गिरीश शुक्ला को “डॉक्टरेट इन हेल्थ केयर” की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ. शुक्ला को यह सम्मान पत्र मैपल गोल्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षा, समाजसेवा, चिकित्सा, साहित्य, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई विभूतियों को अलग‑अलग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उनके कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना था। आयोजन की आयोजक डॉ. राधिका और डॉ. अन्नू कृष्णा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, जबकि राष्ट्रीय मंच संचालक शुभम वालिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।

समारोह में दिल्ली के कुलपति, प्रसिद्ध संत/महंत, महिला एवरेस्ट विजेता, सीबीएसई निदेशक, हास्य कवि, दो आईएएस अधिकारी, एक पुलिस कमिश्नर, दो सांसद और दो विधायक सहित कई गणमान्य
व्यक्तियों ने भाग लिया। यह आयोजन शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में भारत के उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ लुसियाना की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है।


