
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
किसानों की समस्याओं को लेकर टप्पा तहसील कालूखेड़ा में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
ढोढर- पिपलोदा तहसील अंतर्गत टप्पा कालूखेड़ा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिपलोदा के नेतृत्व में किसानों एवं ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में लैंड रिकॉर्ड बंदोबस्त के बाद भारी त्रुटियां सामने आई हैं, जिससे नाम सुधार एवं नक्शा सुधार में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके समाधान हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर नक्शा दुरुस्तीकरण एवं नाम सुधार किए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में ग्राम चिकलाना से भाटखेड़ा एवं रिछा देवड़ा से चिकलाना के पुराने रास्तों का शीघ्र सीमांकन कराने की मांग रखी गई। क्षेत्र में घोड़ा रोज़ एवं जंगली सूअर की गंभीर समस्या के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, जिस पर शासन-प्रशासन से सब्सिडी के माध्यम से किसानों को वायर फेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित नवीन टप्पा भवन में शीघ्र तहसील कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई ताकि किसानों को सुविधा मिल सके।
ज्ञापन में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के नाम में परिवर्तन न किए जाने एवं पिपलोदा तहसील के कई ग्रामों के किसानों को तत्काल प्रभाव से फसल बीमा योजना का लाभ दिए जाने की मांग भी प्रमुख रूप से रखी गई।
ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंद्रावत (चिकलाना) के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर रणायरा सरपंच घनश्याम जड़वासा, जनपद प्रतिनिधि जगदीश कुमावत, प्रहलाद राठौड़, बालू सिया चंद्रावत, प्रहलाद सिंह, भवरलाल मालवीय, राहुल मालवी, विजय कुमार रावल, राघवेंद्र सिंह चंद्रावत (बरखेड़ी), शिवनारायण तिवारी (कालूखेड़ा), कृष्ण चंद्र कारपेंटर, जितेंद्र सिंह चंद्रावत, राजेश धाकड़, रामेश्वर धाकड़ , मुकेश चौधरी, भोपाल सिंह चंद्रावत,कीर्तिराज सिंह चंद्रावत,भेरुलाल सिंगोलिया,कचरूलाल चौधरी सहित आसपास के कई गांवों एवं पीपलोदा क्षेत्र के कई ग्रामीण जन ,किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
===========



