
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
जावरा के सुजापुर आक्यादेह बारा खेड़ा, की पहाड़ी पर स्थापित होगा मध्य प्रदेश का पहला गो चिकित्सालय
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिवप्रताप सिंह चौहान ने गौ माता शक्तिपीठ निर्माण में 12 लाख के सहयोग की घोषणा कीढोढर। सुजापुर-आक्या-बाराखेड़ा के बीच पहाड़ी पर नवनिर्माणाधीन गौ-चिकित्सालय श्री कामधेनू शक्तिपीठ में 8 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक भव्य गौ-भक्ति महोत्सव की तैयारियों को लेकर 23 दिसम्बर 2025 को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इसमें व्यवस्था के संबंध में विभिन्न समितियों का गठन किया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. शिवप्रताप सिंह चौहान ने गौ शक्तिपीठ निर्माण में 11 लाख के सहयोग की घोषणा की हैं। बैठक में सभी गौभक्तों ने उनकी सराहना की। बैठक में कामधेनु गौ शक्तिपीठ के संस्थापक संत गौशरणानंदजी महाराज, संत श्री शिवानंद जी महाराज सुजापुर पहाड़ी माताजी मंदिर, संत हरिदास जी आक्या, विजयजी महाराज, आचार्य हरीशजी व्यास, जितेंद्र जी महाराज का आशीर्वाद मिला। बैठक में आगामी कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ गौभक्त उपस्थित हुए। रतलाम जिले की जावरा तहसील के अंतर्गत स्थित ठि.सुजापुर पहाड़ी में निर्माणाधीन गो चिकित्सालय एवं आगामी 8 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाली श्री गो भागवत कथा के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक परम पूज्य गुरुदेव गोशरण जी महाराज एवं सभी संतो के सानिध्य में संपन्न हुई, जिसमें आसपास के सभी ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान गो चिकित्सालय के निर्माण, कथा आयोजन की रूपरेखा तथा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मैं भी अपनी पूरी टीम के साथ बैठक में उपस्थित रहा और आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी से आग्रह किया । जय श्री राम जय गो माता बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह चौहान प्रदेशसंगठन मंत्री जितेंद्र सिंह बरखेड़ी मंडल अध्यक्ष रितेश जैन नेपाल सिंह खजूरी दीपिका सिंह डोडिया देवेंद्र शर्मा आदि वरिष्ठ जन एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
===========



