मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 दिसंबर 2025 गुरुवार

जिले में शतप्रतिशत बच्‍चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिये

26 एवं 27 दिसंबर को शहरी क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण शिविरो का आयोजन

नीमच 24 दिसंबर 2025, केन्‍द्र व राज्‍य शासन के निर्देशानुसार 0 से 5 वर्ष तक के बच्‍चे तथा सभी गर्भवती महि‍लाओं का शतप्रतिशत टीकारकरण किया जाना है । कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशन में शुक्रवार 26 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अतिरिक्‍त टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहें है । उपखण्‍ड मनासा क्षेत्र में 12, जावद क्षेत्र में 9 और नीमच शहरी क्षेत्र में 8 स्‍थानों पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहे है ।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॅा आर.के. खद्ययोत ने बताया कि, 26 दिसंबर को मनासा के वार्ड नंबर 2, 4, रामपुरा के वार्ड नंबर 1 व 7, कुकडेश्‍वर के वार्ड नंबर 2 और 3 के आंगनवाडी केन्‍द्र भवन में विशेष टीकाकरण शिविर आयेाजित किये जा रहें है। इसी तरह 26 दिसंबर को ही जावद के वार्ड नंबर 1, 4 रतनगढ के वार्ड नंबर 1, सिंगोली के वार्ड नंबर 3, नीमच शहर के वार्ड नंबर 2, आंगनवाडी केन्‍द्र भवन तथा जिला अस्‍पताल नीमच, वार्ड नंबर 6 किदवईगंज खारीकुआ में अतिरिक्‍त टीकाकरण्‍ शिविर आयेाजित किये जा रहे है ।

जिलें में इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 27 दिसंबर को मनासा शहर में वार्ड नंबर 3 व 5 की आंगनवाडी, रामपुरा के वार्ड नंबर 2 व 3 के, आंगनवाडी केन्‍द्र, कुकडेश्‍वर के वार्ड नंबर 8 व 13 के आंगनवाडी केन्‍द्र, जावद के वार्ड नंबर 6 व 9 एवं रतनगढ के वार्ड नंबर 4 के आंगनवाडी केन्‍द्र क्रमांक 1, सिंगोली के वार्ड नंबर 11, नीमच शहर के वार्ड क्रमांक 4, 8 के आंगनवाडी केन्‍द्र , वार्ड नंबर 9 गाडोलिया बस्‍ती संजीवनी क्लिनिक एवं वार्ड नंबर 11, लालकुआ बघाना में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहें है ।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने सभी संबंधित एसडीएम, परियोजना अधिकारी शहरी विकास, सभी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा सभी सीडीपीओं को निर्देशित किया है कि, वे उक्‍त विशेष टीकाकरण शिविरों के सफल आयोजन में स्‍वास्‍थ्य विभाग की टीम को आवश्‍यक सहयोग प्रदान करें ।

=======================

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 24 दिसम्‍बर 2025, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर बुधावार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच एवं जिला आपूर्ति विभाग के सहयोग से कलेक्‍टोरेट खाद्य कार्यालय में उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं को वस्तुओं एवं सेवाओं की गुणवत्ता, मात्रा, शुद्धता, मानक एवं मूल्य के संबंध में अधिकार प्राप्त हैं। अधिनियम में ई-कॉमर्स लेन-देन, भ्रामक विज्ञापन, अनुचित व्यापार व्यवहार, दोषपूर्ण वस्तुएँ तथा सेवा में कमी जैसे मामलों के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित दुकानदारों एवं सेवा प्रदाताओं को वस्तुओं पर एमआरपी अंकित करने, मानक वजन एवं माप का पालन करने, बिल अनिवार्य रूप से प्रदान करने तथा उपभोक्ताओं के साथ निष्पक्ष व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन. दिवाकर, नागरिक आपूर्ति निगम के श्री के.एल. परमार, नापतोल निरीक्षक श्री ओ.एस. शक्तावत, श्री जितेंद्र नागर एवं श्री विनोद नागौर सहित अन्य अधिकारी एवं उपभोक्‍तागण उपस्थित थे।

==============

रातभर चली कार्यवाही में प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित

रेत निकालने वाली 10 नावो का विनिष्टीकरण किया गया

नीमच 24 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा मनासा क्षेत्र के गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की प्राप्त हो रही शिकायतों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 23 दिसम्‍बर 2025 को प्रातः 11 बजे खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्रीमती किरण आंजना, जिला खनिज अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, तहसीलदार मनासा श्री मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं खनि सर्वेयर श्री सुनिल जाधव के साथ संयुक्त रूप से ग्राम कुण्डला खानखेडी एवं राजपुरा तहसील मनासा में छापामार कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से संचालित रेत निकालने वाली 05 बडी नाव एवं 05 छोटी नावों को जप्त कर, सेमली आंत्री स्थित निर्माणाधीन इन्टेक प्लांट के पास क्रेन मशीन, कटर मशीन की सहायता से 10 नावो को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा की उपस्थिति में खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही 23 दिसम्‍बर 2025 समय सुबह 11 बजे से 24 दिसम्‍बर 2025 को सुबह 7.00 बजे समाप्त हुई। उक्‍त जानकारी जिला खनिज अधिकारी नीमच, श्री गजेन्‍द्र सिह डाबर ने दी है।

========================

जिला प्रशासन नीमच द्वारा सुशासन की अभिनव पहल

प्रशासन गांव की ओर अभियान – तीसरे दिन 7 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित

नीमच 24 दिसम्‍बर 2025, नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। तीसरे दिन बुधवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, राजस्‍व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बडी संख्‍यामें हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है।

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तीसरे दिन 3605 महिलाएं एवं बच्‍चें लाभांवित

प्रशासन गांव भी ओर अभियान के तीसरे दिन बुधवार को जिले में आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुल 3605 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। जिले में 3438 बच्‍चों के शारिरिक माप का सत्‍यापन, 349 शेष बच्‍चों की अपार आईडी , 234 शेष महिलाओं की आभा आईडी, 50 जन्‍मजात विकृति वाले बच्‍चों का चिन्‍हाकन कर, 12 बच्‍चे उपचार के लिए रेफर, SAM श्रेणी के 59 एवं MAM श्रेणी के 335 बच्‍चे चिंहित कर 12 बच्‍चों को एन.आर.सी. में भर्ती करवाया गया है।

साथ ही 390 हितग्राहियों की समग्र आईडी की समस्‍या का निराकरण, 58 लाडली लक्ष्‍मी बालिकाओं के दस्‍तावेज अपडेट, 109 शेष लाडली लक्ष्‍मी चिन्हित, 175 बालिकाओं की लाडली लक्ष्‍मी छात्रवृत्ति की समस्‍या का निराकरण, 81 बालिकाओं की छात्रवृत्ति का अनुमोदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना के 97 प्रथम प्रसव की पात्र हितग्राही, 53 द्वितीय प्रसव की पात्र हितग्राही का चिंहाकन, 39 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लंबित भुगतान का निराकरण किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में 573 हितग्राही लाभांवित

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में बुधवार को 573 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। 8 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का निराकरण, 3 समग्र ईकेवायसी अपडेट, 5 नये आयुष्‍मान कार्ड पंजीयन, 455 हितग्राहियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच, 429 लोगों की बी.पी.शुगर की जांच, छूटे हुए 19 बच्‍चों का टीकाकरण, 9 नवीन गर्भवती माताओं का एएनसी पंजीयन, 152 बच्‍चों और 40 महिलाओं की हिमोग्‍लोबीन जांच, 90 संभावित लोगो की टी.बी. जांच के लिए खंखार पट्टी का संग्रहण किया गया है।

कलेक्‍टर ने मौके पर जाकर केलूखेडा की सोहनबाई को दिलाया भूखण्‍ड का कब्‍जा

सुशासन सप्‍ताह – प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में बुधवार को जिले की सभी तहसीलों में पंचायत कलस्‍टरों में ग्रामीणों किसानो की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए गये है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच विकासखण्‍ड के गांव केलुखेडा एवं जमुनिया खुर्द में विशेष राजस्‍व शिविरों में ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। केलूखेडा में कलेक्‍टर ने आवेदिका सोहन बाई मेघवाल को मौके पर जाकर उनके द्वारा खरीदे गय भूखण्‍ड का सीमांकन कर कब्‍जा दिलाया गया है।

पिपलोन के शंकर भील को भी मिला जमीन का कब्‍जा

इस अभियान के तहत एसडीएम श्री संजीव साहू के निर्देशन में तहसीलदार श्री संतोष कुमार एवं नायब तहसीलदार डॉ.अजेन्‍द्र नाथ एवं राजस्‍व टीम ने ग्राम पिपलोन के भूमि सर्वे नम्‍बर 244/1 पर 0.75 हेक्‍टेयर में गांव के ही गोपाल पिता शिवनारायण द्वारा किया गया कब्‍जा मौके पर से हटाकर अ.ज.जा. के शंकरलाल भील को दिला दिया गया है।

विशेष राजस्‍व शिविरों में 2341 आवेदन प्राप्‍त – 337 निराकृत

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तीसरे दिन बुधवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविर में कुल 2341 आवेदन प्राप्‍त हुए। इनमें से 337 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 2014 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 550, बंटवारा के 300, सीमांकन के 56, कब्‍जा विवाद के 28, रास्‍ता विवाद के 63, खसरे नक्‍क्षे में बटांकन के 214, राजस्‍व पुलिस के मध्‍यस्‍था संबंधी 30 आवेदन प्राप्‍त हुए है। राजस्‍व रिकार्ड मे राजस्‍व अमल के 123, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 430 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्‍ताव 16, फार्मर रजिस्‍ट्री के 161, आरओआर केवायसी के 280, नक्‍क्षे में त्रुटिसुधार के 133 आवेदन प्राप्‍त हुए है। इनमें से कुल 337 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा 248 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के लिए दस्‍तावेज तैयार करवाए गए है। 15 छात्रों की ईकेवायसी अपडेट एवं नवीन समग्र आईडी बनाने की कार्यवाही की गई।

239 हितग्राहियों की समग्र ईकेवायसी अपडेट, 137 पीएम आवास हितग्राहियों का सत्‍यापन

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तीसरे दिन जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 14 स्‍थानों पर वृहद स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। 239 मनरेगा हितग्राहियों की ई-केवायसी, प्रधानमंत्री आवास के 137 हितग्राहियों का चेकर सत्‍यापन, 6 हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 134 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 50 नये आवेदन प्राप्‍त एवं उनका सत्‍यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 68 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 55 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 25 कार्यो के मस्‍टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग, 11 कार्यो की मटेरियल देयकों की बुकिंग की गई। स.क्र./

=======================

बदल रहा है, नीमच जिले का औद्योगिक परिदृश्‍य- नवीन औद्योगिक निवेश को मिल रहा है बढ़ावा

नीमच में स्‍वराज सुटिंग्‍स के परिधान निर्माण उद्योग में 400 स्‍थानीय लोगो को मिला रोजगार

औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में 400 करोड़ के निवेश से प्रारंभ हुआ वस्‍त्र निर्माण उद्योग

नीमच 24 दिसंबर 2025, जिला मुख्‍यालय नीमच के औद्यागिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में म.प्र.शासन व्‍दारा सर्वसुविधायुक्‍त औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। इस औद्यागिक क्षेत्र में नवीन उद्योग स्‍थापित करने के लिए अनेक निवेशक आगे आ रहे है। मेसर्स स्‍वराज सुटिंग्‍स प्रा.लि.व्‍दारा 400 करोड़ का पूंजी निवेश कर औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा (नीमच) में कपड़ा एवं परिधान निर्माण की नवीन इकाई स्‍थापित की गई है। इस नवीन औद्यागिक ईकाई में नीमच जिले के लगभग 400 स्‍थानीय लोगो को रोजगार मिल रहा है। भविष्‍य में इस औद्योगिक ईकाई में 300 अतिरिक्‍त लोगो को रोजगार मिलेगा । स्‍वराज सुटिंग्‍स प्रा.लि.की वस्‍त्र निर्माण ईकाई में काम करने वाले ग्राम सोनियाना के आकाश बैरागी ने बताया, कि पहले वह मण्‍डी में काम करता था, इस उद्योग के बारे में पता चला, तो वह इसे देखने आया और फिर इसी उद्योग में काम करने लगा, धीर-धीरे काम सीखकर अब वह इसी उद्योग में मेंटनेंस कर्मी के रूप में काम कर रहा है और उसे अच्‍छा मानदेय मिल रहा है। इस वस्‍त्र निर्माण ईकाई में आसपास के गांव धा‍मनिया, सोनियाना, झांझरवाड़ा, महुडिया के अनेको स्‍थानीय युवक, युवतियों को रोजगार मिला है।

महाप्रबधंक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने बताया, कि नीमच जिले के औद्योगिक कलस्‍टर सगराना में 3400 करोड़ के पूँजी निवेश से मेसर्स गोल्‍डक्रस्‍ट सीमेंट प्रा.लि.व्‍दारा सीमेंट उद्योग स्‍थापित किया जा रहा है। सीमेंट निर्माण यूनिट में 1700 लोगों को रोजगार मिलेगा। नीमच के समीपस्‍थ ग्राम जेतपुरा में मेसर्स धानुका बायोटेकएथनाल द्वारा 300 करोड़ की लागत से एथेनाल प्‍लांट स्‍थापित कर उत्‍पादन प्रारंभ कर, दिया गया है। इस प्‍लांट में 200 स्‍थानीय लोगो को रोजगार मिल रहा है।

नीमच जिले के ग्राम बामनबर्डी में मेसर्स ओसवाल सिलीयम प्रा.लि. व्‍दारा एथेनाल प्‍लांट स्‍थापित किया जा रहा है। मेसर्स विश्‍वेश्‍वरिया डेनिम प्रा.लि.व्‍दारा औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में 135 करोड़ के पूंजी निवेश से कपड़ा एवं परिधान निर्माण उद्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मेसर्स सुविधी रैयांस द्वारा ग्राम मोरवन में 600 करोड़ के पूंजी निवेश से टेक्‍सटाईल इण्‍डस्‍ट्रीज प्रस्‍तावित है। इसमें 2500 लोगों को रोजगार मिलने की सम्‍भावना है। ग्राम सोनियाना में मेसर्स सोनियाना टेक्‍सटाईल्‍स द्वारा 90 करोड़ का पूंजी निवेश कर टेक्‍सटाईल उद्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मेसर्स बाबजी इंडस्‍ट्रीज नीमच द्वारा चीताखेडा में 60 करोड़ का पूंजी निवेश कर इंटीग्रेटेड मेन्‍युफेक्‍चरिंग (सीमेंट पेवर ब्‍लॉक, टॉयस आदि) निर्माण उद्योग स्‍थापित किया गया है। इसमें लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

नीमच में औद्योगिक निवेश के लिए पर्याप्‍त भूमि उपलब्‍ध

नीमच जिले में औद्यो‍गिक निवेश के लिए पूर्व एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से नीमच जिले में कुल 451.148 हेक्‍टेयर भूमि नवीन उद्योगो के लिए आरक्षित कर, जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच के पास उपलब्‍ध है। इसके साथ ही औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधीन कुल 135.34 हेक्‍टेयर भूमि उपलब्‍ध है।

नीमच जिले के नयागांव में (जावद) 0.836 हेक्‍टेयर, चेनपुरा (नीमच) 55.420 हेक्‍टेयर, बामनबर्डी(नीमच) 67.28 हेक्‍टेयर, ग्राम जाट(सिंगोली) 181.799 हेक्‍टेयर, जनकपुर(जावद) में 3.62 हेक्‍टेयर, जगेपुर हाडा(जावद) 21.143 हेक्‍टेयर, ग्राम दारू एवं सेमार्डा(नीमच) नीमच में 55.16 हेक्‍टेयर, ग्राम सगराना(नीमच) में 57.48 हेक्‍टेयर एवं सगराना (नीमच) में 8.41 हेक्‍टेयर भूमि औद्योगिक निवेश के लिए उपलब्‍ध है। साथ ही यहां भूमिगत जल एवं विद्युत ग्रिड एवं विद्युत लाईन की भी उपलब्‍धता है। मुख्‍य सड़क राजमार्ग से उक्‍त सभी स्‍थानों की दूरी लगभग एक से 5 कि.मी. के बीच है।

औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधीन ग्राम सोनियाना (नीमच) में 63.080 हेक्‍टेयर, गोठा (जावद) में 4.000 हेक्‍टेयर, मोरवन(जावद) में 50.000 हेक्‍टेयर, बासनिया(रामपुरा) 18.26 हेक्‍टेयर भूमि उपलब्‍ध है।

================

//प्रशासन गांव की ओर अभियान//

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने केलूखेड़ा में मौके पर उपस्थित होकर

अ.जा.वर्ग की सोहन बाई को दिलाया भू-खण्‍ड का कब्‍जा

जमुनिया खुर्द में सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं

नीमच 24 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन सप्‍ताह के तहत नीमच जिले में ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं के मौके पर ही समाधान के लिए प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तीसरे दिन बुधवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच विकासखण्‍ड के गांव जमुनिया खुर्द में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत गांव केलूखेडा का भ्रमण कर वहां आवेदिका सोहन बाई को रजि‍स्‍ट्री के माध्‍यम से खरीदे गये भू-खण्‍ड का मौके पर स्‍वयं उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति में कब्‍जा दिलवाया। कलेक्‍टर ने अपने समक्ष सोहन बाई के भूखण्‍ड का राजस्‍व टीम से सीमांकन करवा कर, सीमा चिन्‍ह के पत्‍थर लगवाकर सोहन बाई को कब्‍जा दिलाया। सोहन बाई अपने भूखण्‍ड का मौके पर सीमांकन होकर कब्‍जा पाकर बहुत खुश है। वह कलेक्‍टर एवं सम्‍पूर्ण राजस्‍व टीम को धन्‍यवाद दे रही है। सोहन बाई पिछले 10 वर्षो से खरीदे गये इस भूखण्‍ड के कब्‍जे को लेकर परेशान थी। ऐसे में प्रशासन गांव की ओर अभियान की वजह से आज उसे अपने भूखण्‍ड का वास्‍तविक कब्‍जा मिल पाया है।

कलेक्‍टर ने ग्राम जमुनिया खुर्द में विशेष राजस्‍व शिविर में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण बालुराम ने व्‍यक्तिगत कूप रिचार्ज ईकाई की राशि का भुगतान दिलाने की मांग पर कलेक्‍टर ने सचिव को राशि का भुगतान करवाकर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने शिविर स्‍थल पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, बी.एम.ओ.डॉ.विजय भारती की उपस्थिति में लगाए गये स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का अवलोकन कर शिविर में छूटे हुए बच्‍चों, गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी.जांच, टीकाकरण करने, ए.एन.सी.जांच, उपचार व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने विशेष राजस्‍व शिविर में प्राप्‍त सीमांकन, बंटाकन, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का भी समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा, डा.अजेन्‍द्र प्रजापति सहित अन्‍य अधिकारी राजस्‍व टीम व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

==================

कलेक्‍टर ने जमुनिया खुर्द एवं केलुखेडा की आंगनवाडी केंद्रों का किया निरीक्षण

माध्‍यमिक शालाओं में शिक्षक बनकर कलेक्‍टर ने बच्‍चो को पढाया गणित

ब्‍लेक बोर्ड पर गणित के सवाल लिखकर, बच्‍चों से हल करवाएं सवाल

नीमच 24 दिसम्‍बर 2025,जिले में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम जमुनियाखुर्द एवं केलूखेडा का भ्रमण किया और आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण कर अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍यूकेशन गतिविधियों का जायजा लिया।

कलेक्‍टर ने आंगनवाडी के बच्‍चों से चित्र देखकर, पहचान करने, अंक ज्ञान, अक्षर ज्ञान आदि की जानकारी ली और वर्कबुक के माध्‍यम से बच्‍चों को प्रेक्टिस करवाने के निर्देश आंगनवाडी कार्यकर्ता व सुपरवाईजर को दिए। कलेक्‍टर ने जमुनिया खुर्द आंगनवाडी केंद्र में बाल उपयोगी पेंटिंग करवाने, भवन की रंगाई, पुताई करवाने का कार्य एक सप्‍ताह में पूरा करवाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए।

कलेक्‍टर ने जुनियाखुर्द व केलूखेडा की आंगनवाडी में कार्यकर्ताओं से कहा, कि वे बच्‍चों को प्रतिदिन वर्कबुक अनुसार प्रेक्टिस करवाएं। उन्‍होने बच्‍चों को वितरित किए जाने वाले दलिया को चखकर उसकी गुणवत्‍ता परखी और बच्‍चों को चीनी वि‍हिन नाश्‍ता व भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने जल निगम से चर्चा कर आंगनवाडी स्‍कूल, भवन तक पेयजल पाईप लाईन बिछाकर नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जमुनियाखुर्द व केलूखेडा में गणित शिक्षक बन छात्रों को पढ़ाया

कलेक्‍टर ने ब्‍लेक बोर्ड पर गणित के सवाल लिखकर बच्‍चों से हल करवाएं

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को ग्राम जमुनिया कला व केलुखेडा के भ्रमण दौरान गावों की माध्‍यमिक शालाओं का निरीक्षण किया और इन विद्यालयों की कक्षा 8वीं में जाकर गणित शिक्षक बनकर स्‍वयं कलेक्‍टर ने बच्‍चों की क्‍लास ली और उन्‍हें पढ़ाया। कलेक्‍टर ने ब्‍लेक बोर्ड पर गणित के कुछ सवाल लिखकर, बच्‍चों से हल करवाए और उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा।

कलेक्‍टर ने ग्राम जमुनियाखुर्द में गणित का अध्‍यापन कार्य संतोषजनक नही पाए जाने और गणित का लंबे समय से कोई शिक्षक नहीं होने पर भी अतिथि शिक्षक के रूप में वैकल्पिक व्‍यवस्‍था नहीं करने पर, प्रधानाध्‍यापक श्री ताराचंद मोगिया को एक वेतनवृद्धि रोकने संबंधी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने मा.वि.केलुखेडा में कक्षा 8वीं में पहुचकर सामाजिक विज्ञान के अध्‍यापन कार्य को देखा। कलेक्‍टर ने अतिरिक्‍त कक्षाएं लगाकर बच्‍चों को उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा पाठ्यक्रम पूरा करवाने, रिविजन करवाने और परीक्षा परिणाम सुधारने पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, डीपीसी श्री दिलीप व्‍यास, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, बी.आर.सी.श्री योगेश कण्‍डारा व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

=============

कलेक्‍टोरेट में दिलाई गई सुशासन दिवस की शपथ

नीमच 24 दिसंबर 2025, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्‍थापित सुशासन के उच्‍चतम मापदण्‍डों के महत्‍व को प्रतिपादित करते हुए,उनके जन्‍म दिवस 25 दिसम्‍बर के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्‍बर को सुशासन दिवस मनाया गया। 24 दिसम्‍बर 2025 को कलेक्‍टोरेट नीमच में प्रात:11 बजे सुशासन की शपथ डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन ने दिलाई।

इस अवसर पर कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, तहसील, जनसम्‍पर्क, उद्योग, श्रम, उद्यानिकी, अंत्‍यावसायी, रोजगार, आबकारी, आदिम जाति कल्‍याण, भू-अभिलेख, कोषालय, शिक्षा, कृषि, नगर ग्राम निवेश, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सुशासन दिवस की सामुहिक शपथ ग्रहण की।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}