
संत कबीर बस्ती में 4 जनवरी हिंदू सम्मेलन को लेकर किया भूमि पूजन
मंदसौर। संत कबीर बस्ती अभिनंदन नगर में होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर 21 दिसंबर रविवार को भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर आनंद तंवर ने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर 4 जनवरी206 को हिंदू सम्मेलन कबीर बस्ती में होने जा रहा हे जिसके निमित्त भूमि पूजन किया गया इसके बाद घर घर जाकर हिंदू समाज के सभी बंधुओं को सम्मेलन में परिवार सहित आने का आग्रह करेंगे साथ ही परिवार पंजीयन भी करेंगे तथा प्रत्येक घर से एक मुट्ठी चावल और एक मुट्ठी दाल लेगे।ज्यादा से ज्यादा लोग इस सम्मेलन में भाग ले इसके लिए जागरण भी किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में कार्यक्रम के सहसंयोजक रवि राठौर, बिजेंद्र झा, विशाल दुबे,प्रहलाद शर्मा, दीपक खेतरा, लोकेश मोड, पंकज सलोद, राजेंद्र सांखला, सुनीता गुजरिया, आशीष गौड़,नंदलाल गुजरिया, गोविंद सोनी, आनंद तंवर,अनिल सांखला, घनश्याम चौहान,ओपी जैन सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया।


