मंदसौर जिलामंदसौर

एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले राहुल व मोहम्मद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

छात्रों की ई-मेल पर भेजकर उनसे करीब 08 लाख रूपयों की धोखाधडी की

मंदसौर। पुलिस थाना यशोधर्मन नगर पर आवेदक विक्की पिता ओमप्रकाश चोहान निवासी किटियानी मंदसौर द्वारा 18 जून 25 को अनावेदक राहुल पिता राकेश जोशी निवासी रेहटगाव जिला हरदा के विरूद्ध आनलाईन एविएशन प्रशिक्षण करवाने तथा इंडिगो एयरवेज esa नौकरी लगने के फर्जी दस्तावेज भेजने तथा धोखाधडी कर लगभग 08 लाख ठगने का आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन पत्र की जांच पश्चात 16- 07- 25 को आरोपी राहुल जोशी के विरूद्ध अपराध क्र. 290-25 धारा 318 (4) ,338, 336 (3),340 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान इंडिगो एयरलाईन्स से जानकारी प्राप्त करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी राहुल जोशी द्वारा तीन अलग- अलग छात्रों से एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का कहकर उनको आनलाईन प्रशिक्षण करवाया तथा इंडिगो एयरवेज esa नौकरी के फर्जी दस्तावेज छात्रों की ई-मेल पर भेजकर उनसे करीब 08 लाख रूपयों की धोखाधडी कर प्राधिकृत दस्तावेजों की कूटरचना की गई है।

आरोपी राहुल जोशी की तलाश कर उसको दिनांक 15 अक्टूबर 25 को गिरफ्तार किया गया, आरोपी राहुल जोशी ने पूछताछ बताया कि उसकी दोस्ती मुरादबास नूह हरियाणा के रहने वाले मोहम्मद इजहार पिता असर खान से हुई थी जो दिल्ली esa एविएशन प्रशिक्षण संस्था चलाता था और एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर छात्रों से रूपये लेकर धोखाधडी करता था आरोपी राहुल जोशी ने मोहम्मद इजहार के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर उसके परिचित तीन छात्रों से प्राप्त रूपयों में से कमीशन काटकर सीधे मोहम्मद इजहार पिता असर खान मेवाती निवासी मुरादाबाद जिला नूह मेवात हरियाणा को दिये है और यह भी बताया कि मोहम्मद इजहार द्वारा ही छात्रों को एविएशन का आनलाईन प्रशिक्षण करवाया जाकर इंडिगो एयरवेज में नौकरी के दस्तावेज छात्रों को ई-मेल किये गये है।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा आरोपी मोहम्मद इजहार की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी वायडी नगर तथा सायबर सेल को निर्देशित किया गया। आरोपी मोहम्मद इजहार का निवास स्थान जिला नूह मेवात हरियाणा का होकर विभिन्न तरह के आनलाईन ठगी के अपराधों में कुख्यात होने के कारण टीम को अथक प्रयास व मेहनत करना पडी, लगातार प्रयासो से टीम ने अंततः सायबर सेल के तकनीकि विश्लेषण व जमीनी पुलिसिंग के आधार पर आरोपी मोहम्मद इजहार पिता असर खान जाति मेवाती निवासी ग्राम मुरादबास जिला नूह मेवात हरियाणा को दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के भरथल से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई। आरोपी से अपराध के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

आरोपी राहुल पिता राकेश जोशी उम्र 32 साल नि. रेहटगाव जिला हरदा, मो. इजहार पिता असर खान मेवाती उम्र 29 साल नि. मुरादबास जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरी. शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी वायडी नगर मंदसौर, उनि विनय बुंदेला थाना वायडी नगर मंदसौर, उनि रितेश नागर प्रभारी सायबर सेल मंदसौर, प्रआर मंगल सिंह थाना वायडी नगर, प्रआर आशीष बैरागी सायबर सेल मंदसौर, प्रआर दशरथ मालवीय थाना गरोठ, प्रआर मुजफ्फरउद्दीन सायबर सेल मंदसौर तथा आर. मनीष बघेल सायबर सेल मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}