विश्व ध्यान सत्र का हुआ आयोजन, विश्व भर के 10 लाख से अधिक लोग जुड़कर ध्यान सत्र का लाभ लिया

विश्व ध्यान सत्र का हुआ आयोजन, विश्व भर के 10 लाख से अधिक लोग जुड़कर ध्यान सत्र का लाभ लिया
भानपुरा-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह द्वारा विश्व ध्यान दिवस पर विशेष कार्यक्रम कन्हा शांति वनम श्री रामचंद्र मिशन के संस्थापक हैदराबाद आदरणीय दाजी द्वारा यूट्यूब लिंक के माध्यम से रात्रि 8:00 बजे से 20 मिनट के लिए ध्यान सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने शामिल होकर निर्देशित हृदय आधारित ज्ञान के माध्यम से स्वयं के भीतर उतरने का प्रयास किया ऐसा महसूस होता है कि जब सभी हृदय एक समान इरादे के साथ एक साथ आते हैं तो कुछ गहन उभर कर सामने आता है परमात्मा से जुड़े वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव उक्त कार्यक्रम में विश्व भर के 10 लाख से अधिक लोग जुड़कर ध्यान सत्र का लाभ लिया कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर संस्था कार्यक्रम समन्वयक राजेश बैरागी बंटी धाकड़ हरिओम भानु सुभाष सोनू सुमन आदि उपस्थित थे।



