चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों का सम्मान, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों का सम्मान, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर
गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी (पीपीगंज) में मंगलवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस एवं विकसित भारत-जी राम जी (ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका मिशन) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव एवं विशिष्ट अतिथि केशव प्रसाद तिवारी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि यादव ने उपस्थित किसानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विकसित भारत गारंटी का रोजगार और आजीविका मिशन अधिनियम (जी राम जी) ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।मंच संचालन करते हुए केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार श्रीवास्तव ने अधिनियम के चार मुख्य स्तंभों—बुनियादी ढांचे का निर्माण, जल संबंधित कार्य, आजीविका सृजन एवं खराब मौसम में काम की कमी को दूर करने—की विस्तार से जानकारी दी। डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य हर गरीब को गरिमामय रोजगार प्रदान करना तथा ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाना है।कार्यक्रम के दौरान केंद्र द्वारा छह किसानों—श्रीमती छोहारी देवी, सुभाष, रविंद्र, दुर्गेश, संजय गुप्ता एवं श्रीमती इंदु—को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केंद्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय, पशुपालन विशेषज्ञ डॉ. विवेक प्रताप सिंह, गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्वेता श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, गौरव सिंह एवं शुभम पांडे सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।



