
नवोदय विद्यालय आलोट में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 मध्य प्रदेश में भारत के प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिवस राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया।
सर्वप्रथम गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के गणित शिक्षक नरेंद्र नरवरिया द्वारा गणित में श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को बताते हुए रामानुजन संख्या से अवगत कराया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हेमंत जाटव द्वारा विद्यार्थियों को गणित विषय की रोचकता को बताते हुए गणित को उत्सुकता से अध्ययन करने का मंत्र दिया।
गणित के वरिष्ठ शिक्षक ललित कुमार चौहान द्वारा गणित की उपयोगिता के विषय में प्रेरक उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम का संचालन मेहुल पंवार ने किया जबकि आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण विद्यालय की गणित शिक्षिका निर्मला मीणा द्वारा किया गया।



