महाविद्यालय में वैदिक गणित का वैशिष्ट्य” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

महाविद्यालय में वैदिक गणित का वैशिष्ट्य” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
सीतामऊ।शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत 22 दिसंबर दिन सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में “वैदिक गणित का वैशिष्ट्य” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर मेघा लोहार बीएससी प्रथम वर्ष,द्वितीय स्थान तुलसी पाटीदार बीएससी प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान धीरा बैरागी बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ माया पंत द्वारा गणित के क्षेत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा का योगदान विषय पर छात्र-छात्राओं को व्याख्यान भी दिया गया साथ ही महाविद्यालय में प्राचीन भारतीय गणितज्ञों जैसे आर्यभट्ट आदि के विषय में भी महाविद्यालय की प्रोफेसर मीनल ग्वाला द्वारा जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दीपिका रायकवार एवं डॉ रेखा कुमावत के साथ महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा भी उपस्थित थे।



