बिना नंबर स्कार्पियो से डोडा चूरा कि तस्करी कर तस्कर भागे , सीतामऊ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर डोडा चूरा स्कार्पियो कि जप्त

बिना नंबर स्कार्पियो से डोडा चूरा कि तस्करी कर तस्कर भागे , सीतामऊ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर डोडा चूरा स्कार्पियो कि जप्त
सीतामऊ ।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के द्वारा निर्देश दिये गए जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के द्वारा लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशीत किया जा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.12.2025 को निरीक्षक कमलेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि ओमप्रकाश राठौर को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा काले रंग के बिना नम्बर के महिन्द्रा स्कार्पियो गाडी से काले रंग के 14 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 308 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 6,16,000/- रूपये जप्त किया गया।
गठीत टीम के द्वारा आज मूखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए चायखेडी फंटे के पास बिशनिया सुवासरा रोड पर नाकाबंदी कि गई जो काले रंग के बिना नम्बर के महिन्द्रा स्कार्पियो गाडी आती दिखी जो पुलिस की नाकाबंदी देख कर स्कार्पियो का चालक गाडी रोकर कर अधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया स्कार्पियो वाहन की तलाशी लेते वाहन के अंदर से काले रंग के 14 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 308 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 6,16,000/- रूपये व तीन नंबर प्लेट GJ27EE0439, 24BH9489A, MH12US4285 को जप्त किया जाकर थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 804/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
जप्त मशरुका- 308 किलोग्राम डोडाचूरा किमती करीब 616000 रुपये



