प्रदेश की सबसे बड़ी ब्राह्मण महापंचायत कल, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों से आयेगे ब्राह्मण प्रतिनिधि

प्रदेश की सबसे बड़ी ब्राह्मण महापंचायत कल, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों से आयेगे ब्राह्मण प्रतिनिधि
सीतामऊ – नगर में कल 21 दिसंबर रविवार को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन विप्र सेना के तत्वावधान में सीतामऊ कृषि उपज मंडी परिसर में किया जा रहा है,
जिसकी तैयारियां पिछले करीब एक वर्ष से लगातार की जा रही थीं। इस ऐतिहासिक आयोजन में मध्यप्रदेश के सभी संभागों के साथ-साथ राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं के पहुंचने की संभावना है। महापंचायत में समाज के कई वरिष्ठ एवं प्रमुख ब्राह्मण नेता, संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे।
विप्र सेना के प्रदेश प्रभारी सुनील शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महापंचायत के दौरान समाज की एकता और संगठन को मजबूत करने, शिक्षा एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण, युवाओं की सामाजिक भूमिका, रोजगार तथा वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार यह महापंचायत समाज को एक मंच पर जोड़ने और भविष्य की दिशा तय करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।
आयोजन स्थल पर विशाल पंडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा एवं यातायात जैसी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्मभोज का आयोजन भी किया जाएगा। महापंचायत को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज ही बड़ी संख्या में विप्र बंधु सीतामऊ के लिए प्रस्थान करने लगे हैं।।



