
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
पिपलोदा से श्री चंद्रावत व जावरा ग्रामीण से श्री परमार के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

ढोढर। रतलाम जिले के ढोढर आशीर्वाद रिसोर्ट में मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पिपलोदा उत्तर नरेंद्र सिंह चंद्रावत एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावरा ग्रामीण भेरुलाल परमार का सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया स्वागत इस अवसर पर पुखराज पारख दिनेश कुमावत मोरिया डॉक्टर रमेश शाह कलालिया अजय सारस्वत हितेश जड़ोतिया हितेश माली नेपाल सिंह पीपलोदी, बसंतीलाल चौधरी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, राजेंद्र सिंह माननखेड़ा फकीरचंद रमेश मकवाना सरपंच प्रतिनिधि मालवीय ईश्वर लाल शाह गोपाल शाह सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर साल श्रीफल पहनाकर हार्दिक स्वागत कि।या
इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस नेता दिनेश कुमावत रमेश चंद्र शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शीश नेत्र ने जो भी या दायित्व सोफा है हम सभी कार्यकर्ता मिलकर उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे साथ ही 2028 में जावरा विधानसभा को विजय बनाने के लिए तन मन धन पूरी तरह से ब्लॉक अध्यक्ष के साथ रहेंगे तथा दोनों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि हम व्यक्ति विशेष नहीं पार्टी विशेष मानेंगे तथा कंधे से कंधा मिलाकर कार्यकर्ताओं के साथ काम करेंगे।




