समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 दिसंबर 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////////////
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) तहत शिविर समपन्न
32 बच्चों का किया उपचार
नीमच 18 दिसंबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का जन्मजात रोगों से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु गहन सर्वे कर उपचार करवाने के निर्देशों के परिपालन में दिए। सर्वे में 86 बच्चे उपचार एवं फालोअप हेतु चिन्हित किये गये। जिनका विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर जांच एवं उपचार किया गया।
इनमें से गंभीर बिमारियों से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु बुधवार को डीईआईसी जिला चिकित्सालय नीमच में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 32 बच्चों का उपचार किया गया। शिविर में कटे होंट फटे तालू के लिये भोपाल लाहोटी हॉस्पिटल से डॉ. चंचल एवं दल उपस्थित हुआ और 11 बच्चों की जांच एवं फालोअप किया गया। तीन बच्चों को तत्काल सर्जरी हेतु वाहन से भोपाल रवाना किया गया। हदय रोग के चार बच्चों को और न्युरल ट्यूब डिफेक्ट के एक बच्चे को हायर सेन्टर निःशुल्क उपचार हेतु रेफर किया गया ।
इस शिविर में जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर के खघोत के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय एवं मेडीकल कालेज के चिकित्सकों , आर.बी.एस.के. टीम डॉ.स्वाती जैन, डॉ. मिलिन्द रावल, डॉ. सुरभि साहू, डॉ. रजनी खांगर, डॉ. सीमा पाटीदार, डॉ. सुनिल पाटीदार, रीना नरवरिया, किरण मुलासिया एवं श्री दिनेश मालवीय प्रबंधक आर.बी.एस.के. व टीम ने सेवाएं दी। इन समस्त बच्चों का आरबीएसके अन्तर्गत निःशुल्क उपचार किया जावेगा।
=====================
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने जैविक हाट बाजार की सराहना की
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने किया जैविक हाट बाजार एवं प्रदर्शनी का अवलोकन
नीमच 18 दिसम्बर 2025, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने नीमच प्रवास के दौरान बुधवार को टाउन हाल नीमच में आयोजित जैविक हाट बाजार एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों स्टालों का निरीक्षण कर जैविक हाट बाजार की सराहना की। इस जैविक हाट बाजार में जिले के जैविक किसानों द्वारा उत्पादित जैविक फल, सब्जियां, अनाज, पापड़ ,अलग-अलग प्रकार के शहद ,दालों, जैविक खाद,स्वसहासता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार मिट्टी के बर्तन, लाख की चूडी, बैंग,आटीफिशल ज्वैलरी,चाकलेट, टोपू पनीर, किनोवा, कलर शिमलामीर्च एवं अन्य जैविक उत्पाद तैयार करने वाले प्रगतिशील किसानों द्वारा अपने जैविक उत्पादों की स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। बांस निर्मित उत्पादों, सामग्री की स्टाल भी किसान कमलशंकर विश्वकर्मा ने लगाई उनके द्वारा निर्मित बांस के टूथ ब्रश आकर्षण का केंद्र रहा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा,नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू , कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जिला अध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल,मीना जायसवाल नीलेश पाटीदार ने जैविक हाट बाजार में जैविक उत्पादों की स्टालों का अवलोकन किया। कृषि विभाग, कृषि मंडी,उद्यानिकी विभाग , जिला व्यापार उद्योग ,राष्ट्रीय अजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास ने भी प्रदर्शनी भी लगाई ।
========================
नीमच जिले ने दो वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए : प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया
मेडिकल कॉलेज, नगरीय विकास, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की उल्लेखनीय उपलब्धियां
दो वर्षो की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता सम्पन्न
नीमच 18 दिसम्बर 2025, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नीमच जिले में अब तक किए गए विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति तथा उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों ने विकास एवं सेवा के दो वर्ष सरकारी की उपलब्धियां पर आधारित पुस्तकें का विमोचन किया।
इस दौरान विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर,जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा,जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश सहित सहित सभी जिलाधिकारी, समिति के सदस्यगण, पत्रकार गण मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि विगत दो वर्षों में नीमच जिले में धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लैखनीय उपलब्धियां हासिल की गई हैं।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा, कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से नीमच जिला निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है तथा आने वाले समय में जिले को विकास के नए शिखर पर पहुंचाया जाएगा।
जिला सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य श्री हेमंत हरित, श्री आदित्य मालू, श्री बंशीलाल राठौर, श्री मधुसुदन खण्डेलवाल, श्री बगदीराम गुर्जर, श्री सत्यनारायण बडोले, डॉ.मनीष चमडीया, श्री सुनील शर्मा, श्री नरेन्द्र पाटीदार, श्री भगतराम पाटीदार, आदि भी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, कि नीमच जिला सौर ऊर्जा के हब के रूप में देश एवं प्रदेश में पहचाना जाने लगा है। जिले की सिंगोली तह. के गांव बड़ी कवई में 300 मेगावाट क सौर प्लांट स्थापित हुआ है। इससे बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। नीमच जिले को 350 करोड़ लागत के मेडिकल कॉलेज भवन की सौगात भी मिली है।
इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर मेडिकल की पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई है। इस वर्ष द्वितिय सत्र में 200 छात्रमेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। नीमच जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना के प्रति भी निवेशकों का रुझान बढ़ा है। जिले में 150 नए एम.एस.एम.ई उद्योग स्थापित हुए है। इनमें 118 करोड़ का पूँजी निवेश होकर, 1096 व्यक्तियों को मिला रोजगार मिला है। साथ ही जिले में एमपीआईडीसी के माध्यम से 11 वृद्धद औद्योगिक ईकाईयाँ स्थापित हो रही है। इनमें 5269 करोड़ का पूजी निवेश प्रस्तावित है। और इन औद्योगिक ईकायों में 4935 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही जिले एवं प्रदेश मे गत दो वर्षों में पक्की सड़कों का जाल बिछा है। नीमच में 133 करोड़ की लागत से भाटखेड़ा, नीमच, डूंगलावदा तक डिवायडर युक्त फोरलेन सीसी सड़क निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। बघाना, हिगोरिया, ओवर ब्रिज का कार्य भी प्रगति पर है।
इस मौके पर विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, ने कहा, कि जावद क्षेत्र में ए.आई.शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। क्षेत्र के 1400 बच्चें आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस की पढ़ाई कर रहे है। जावद क्षेत्र का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा है। जावद के सीएम राईज स्कूल को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है। जनसहयोग से निर्मित मोडी की बावड़ी उज्जैन संभाग की सबसे अच्छी बावड़ियों में शामिल है। नीमच से सिंगोली तक 85 कि.मी.नवीन सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जाट से रतनगढ़ तक की सड़क का निर्माण कार्य भी स्वीकृत होकर शीघ्र प्रारंभ होने वाला है।
मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा,कि मनासा में 100 बिस्तरीय सिविल हॉस्पिटल प्रारंभ हो गया है। साथ ही क्षेत्र में अनेकों नवीन सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गांधी सागर से मनासा, जावद, नीमच की उद्धवहन सिंचाई योजना का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।
नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी देते हुए बताया, कि नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण हो गया है। इस कॉलेज में 200 विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। नवीन मण्डी चंगेरा में प्रारंभ हो गई है। साथ ही नवीन पायलेट सेंटर भी प्रारंभ हो गया है। भाटखेडा से नीमच डूंगलावदा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है। मल्हारगढ़, जीरन, चीताखेड़ा नवीन सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है।
प्रेसवार्ता के महत्वपूर्ण बिंदु
नीमच जिला सौर ऊर्जा के हब के रूप में हुआ विकिसित
बड़ी कवई में 300 मेगावाट क सौर प्लांट से हो रहा है बिजली का उत्पादन
नीमच को मिली 350 करोड़ लागत के मेडिकल कॉलेज भवन की सौगात
एमबीबीएस की 100 सीटों पर नीमच मे हो रही है मेडिकल की पढ़ाई
जिले में 150 एम.एस.एम.ई उद्योग स्थापित -118 करोड़ का हुआ पूँजी निवेश,1096 व्यक्तियों को मिला रोजगार
11 वृद्धद औद्योगिक ईकाईयॉं हो रही है स्थापित , 5269 करोड़ का पूजी निवेश प्रस्तावित , 4935 लोगों को मिलेगा रोजगार
जावद क्षेत्र ने आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस की शिक्षा का किया नवाचार, 1400 विद्यार्थी ले रहे है ए.आई. की शिक्षा। डिजिटल शिक्षा में भी जावद ने बनाई पहचान।
मनासा में 100 बिस्तरीय नवीन सिविल अस्पताल की मिली सौगात। क्षेत्रवासियों को मिल रही है, स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ सेवाएं।
============
राशन सामग्री की कालाबाजारी करने वाले 05 आरोपीगण को 04-04 वर्ष का सश्रम कारावास
नीमच। श्री राकेश कुमार शर्मा, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, द्वारा राशन की खाद्य सामग्री का परिवहन कर उसको शासकिय उचित मूल्य की दूकान पर नहीं पँहुचाकर उसकी कालाबाजारी करने वाले 05 आरोपीगण (1) जसवंतसिंह पिता मानसिंह चौहान, उम्र-43 वर्ष, निवासी-ग्राम जमुनियारावजी, थाना मनासा, जिला नीमच, (2) सद्दाम मेव पिता उस्मान मेव, उम्र-26 वर्ष, निवासी-जोशी मोहल्ला, मल्हारगढ़, जिला मंदसौर, (3) आसिफ मेव पिता एहमद हुसैन मेव, उम्र-33 वर्ष, निवासी-पुराना बाजार, मल्हारगढ़, जिला मंदसौर, (4) लोकेश उर्फ सोनू पिता कैलाश तिवारी, उम्र-26 वर्ष, निवासी-शांतिनगर, नीमच सिटी, जिला नीमच एवं (5) मेहरबानसिंह पिता पीरूसिंह परमार, उम्र-51 वर्ष, निवासी-ग्राम बेरागढ़, थाना देवास, जिला देवास को धारा 407/120बी भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 04-04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000-5000रू. अर्थदण्ड से एवं धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत 02-02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000-5000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री विवेक सोमानी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन-पत्र एवं सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 31.01.2022 को ग्राम मांगरोल व बोरदियाकलां स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र नागर, डीपीएनयू दीपक महेश्वरी एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी आर. एन. दिवाकर की संयुक्त टीम जाँच करने पँहुची,। जहा पर जाँच किये जाने पर राशन सामग्री 190 क्विंटल 86 किलोग्राम गेहूं, 11 किलोग्राम शक्कर एवं 706 किलोग्राम नमक जो कि विनायक रोड़ लाईन्स, देवास के ट्रक क्रमांक एम.पी. 09 एच.जी. 0305 से दिनांक 25.01.2022 को उपरोक्त दुकानों के लिये भर कर भेजा गया था वह वहां पर नहीं पँहुचा हैं। जाँच टीम द्वारा वेयर हाउस नागरिक आपूर्ति प्रदाय केन्द्र पर पहुंचकर भी जाँच की गयी, जिसके अनुसार उक्त खाद्य सामग्री को ट्रक के चालकगण आसिफ व सद्दाम को विनायक रोड़ लाईन्स के कमिशन ऐजेन्ट आरोपीगण जसवंतसिंह एवं लोकेश के माध्यम से भिजवायी गई थी, किन्तु खाद्य सामग्री उक्त राशन दुकानों पर नहीं पहुंचायी गयी। जाँच में दोषी पाये जाने पर आरोपीगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। विवेचना में यह पाया गया कि श्री विनायक रोड़ लाईन्स, देवास का प्रोपराईटर मेहरबानसिंह परमार एवं दोनो कमीशन ऐजेन्ट जसवंत चौहान व लोकेश तिवारी तथा दोनो चालक सद्दाम खां व आसिफ मेव के द्वारा शासकिय उचित मूल्य की दुकान पर भेजी जाने वाली खाद्य सामग्री का परिवहन किये जाने के दौरान उसकी अफरा-तफरी कर कालाबाजारी कर दी गई तथा उसको दुकानों पर नहीं पँहुचाया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर आवश्यक अनुसंधान के उपरांत अभियोग-पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्र्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में जाँच दल एवं विवेचक सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराया जाकर आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा यह पाते हुवे कि आरोपीगण द्वारा आम लोगों के वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री का बेईमानीपूर्ण रूप से दुर्विनियोग किया गया हैं, जिससे की वह खाद्य सामग्री आमजन एवं गरीब लोगों को प्राप्त नहीं हो सकी हैं, इसलिये आरोपीगण को उपरोक्तानुसार कठोर दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओं श्री विवेक सोमानी द्वारा की गई।
====================
प्रभारी मंत्री द्वारा नीमच में 50 बच्चों को न्यूट्री बास्केट वितरित
जिले के समग्र विकास के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे है-प्रभारी मंत्री
प्रदेश में कुपोषण निवारण के लिए अच्छे नवाचार किए जा रहे है-प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया
नीमच 18 दिसम्बर 2025, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा,कि नीमच जिले के समग्र विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलजुलकर प्रयास कर रहे है। व्यापक जनजागरूकता से ही कुपोषण का निवारण संभव है। प्रदेश के विभिन्न जिलो में कुपोषण से मुक्ति के लिए अनेक प्रकार के नवाचार किए जा रहे है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए है। शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले, यही सरकार की मंशा है। महिलाएं समाज और परिवार में जागरूकता के लिए कार्य करें। यह बात प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने गुरूवार को टाउनहाल नीमच में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जीएसटी बचत सम्मेलन एवं बच्चों को न्यूट्री बास्केट वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बडी संख्या में महिलाएं एवं आमजन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा, कि कुपोषण से मुक्ति के लिए व्यापक जनजागरूकता जरूरी है। कुपोषण का अमीरी, गरीबी से कोई संबंध नहीं है। बच्चों को पोष्टिक आहार मिले, जिससे वे स्वस्थ्य रहे। इसके लिए माता और बहनों को जागरूक होना होगा। प्रभारी मंत्री ने नीमच जिले में सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों को न्यूट्री बास्केट उपलब्ध कराने संबंधी नवाचार की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। प्रभारी मंत्री ने बाल विवाह रोकथाम में सभी से सहभागी बनने का आव्हान करते हुए कहा, कि सरकार ने माता, बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। उन्हें आरक्षण का लाभ देकर सत्ता में भागीदार भी बनाया है। उन्होने महिलाओं में बचत के सबसे अच्छे गुण की भी सराहना की।
विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि केंद्र सरकार ने जीएसटी पर छूट प्रदान कर, हर परिवार को राहत प्रदान करने का काम किया है। आयकर व जीएसटी में राहत से आमजनों को काफी बचत हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने हर व्यक्ति के जीवन में खुशियां बढ़ाने का काम किया ह
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी में छूट देकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गत दो सालों में प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। स्वदेशी उत्पादों को बढावा मिला है। नीमच बदला, बदला सा नजर आ रहा है।
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि बाल विवाह कानूनी अपराध के साथ ही सामाजिक अपराध भी है। उन्होने बाल विवाह रोकथाम में सभी से सहभागी बनने का आव्हान करते हुए कहा, कि अतिरिक्त समय निकालकर काम करें और आत्मनिर्भर बने। उन्होने महिलाओं से कहा, कि हाथ से बने उत्पादों की मांग काफी बढी है, महिलाएं घर पर हाथ से बने उत्पाद तैयार कर, आत्मनिर्भर बने।
जीएसटी के सहायक आयुक्त श्री राजीव परिहार ने स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने आभार माना।
प्रभारी मंत्री द्वारा हितलाभ वितरित
कार्यक्रम में जीएसटी का सर्वाधिक लाभ प्रदान करने वाले सर्वश्री नितेश जैन, श्री सचिन जोशी एवं श्री ललीत पंवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती हंसा माली, श्रीमती रेखा टेलर एवं श्रीमती पूजा माली को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 6 पोषण मित्रों को भी सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा 50 बच्चों एवं उनकी माताओं को न्यूट्री बास्केट भी प्रदान की गई। पंख अभियान के तहत चड़ोली के अर्जुन रामसिह को किराना व्यवसाय के लिए 1.80 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र एवं स्वरोजगार के लिए जमुनिया कलां के किशन पिता राजू भील को 14.42 लाख रूपये का चेक भी प्रदान किया गया।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसडीएम श्री संजीव साहू, श्री राजीव परिहार आदि ने प्रभारी मंत्री एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
=============

