जावदनीमचरतलाम

समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 19 दिसंबर 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////

अनुभाग सैलाना अंतर्गत नगद खाद वितरण केंद्रों पर सुचारू रूप से खाद वितरण की जा रही

अनुभाग सैलाना के अंतर्गत वर्तमान में सैलाना, रावटी, बाजना एवं शिवगढ़ में कुल चार नगद खाद वितरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी नगद विक्रय केंद्रों पर किसानों को खाद का वितरण पूरी तरह सुचारू एवं पारदर्शी व्यवस्था के तहत टोकन प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। केंद्रों पर व्यवस्थित कतार, समयबद्ध टोकन वितरण, पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता एवं सतत निगरानी के माध्यम से वितरण कार्य किया जा रहा है। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वितरण प्रक्रिया में आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर की जा रही हैं, ताकि उन्हें समय पर खाद उपलब्ध हो सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा भ्रांतियों की स्थिति उत्पन्न न हो।

प्रशासन द्वारा खाद वितरण व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा किसानों से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है।

================

जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध

जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है तथा यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिले में आज दिनांक को लगभग 2400 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है तथा कल आईपीएल कंपनी की रैक लगेगी जिसमें लगभग 1350 मेट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त होगा।

==================

किसानों ने टोकन वितरण व्यवस्था की सराहना की

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार जिले में यूरिया वितरण की पारदर्शी एवं सुचारू व्यवस्था के लिए जिले के तहसील कार्यालय रतलाम से मुख्यालय के वितरण केंद्रो दिलिप नगर, विरियाखेडी तथा कृषि मंडी रतलाम से यूरिया किसानों को आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए एक दिन पूर्व किसानों को टोकन वितरण किए जा रहे हैं।

टोकन वितरण व्यवस्था के संबंध में चर्चा के दौरान किसान तेजराम जाट निवासी ग्राम सुराना ने बताया कि मण्डी में धांधली होती थी हम मण्डी में समय पर आ नहीं पाते थे, अब हमें आज टोकन मिल गया है और कल यूरिया ले लेंगे यह अच्छी व्यवस्था हैं। किसान शंकरलाल भूरिया निवासी ग्राम लुनेरा ने बताया कि टोकन की व्यवस्था अच्छी लगी। उन्होंने यूरिया के लिए टोकन वितरण की प्रशंसा की। किसान बाबूलाल चौहान निवासी सिमलावदा खुर्द ने बताया कि मैं कल आया था तो टोकन मिल गया और आज मण्डी से यूरिया मिल गया है।यह अच्छी व्यवस्था है ।

=================

अवैध उर्वरक भण्डारण के मामले में एफ आई आर दर्ज

रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र मे प्रशासनिक टीम द्वारा 16 दिसंबर को ग्राम भिलडी में 41 बेग अवैध उर्वरक भण्डारण घर से जप्त किए गए। कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक द्वारा प्रकरण में एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। प्रकरण में अभियुक्त दिनेश पिता प्रभु चरपोटा, सुरेश अग्रवाल एवं सोहन पिता राजु झोडिया के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पुलिस थाना शिवगढ में दर्ज किया गया है।

==================

शासकीय एवं निजी दुकानों से किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर मिल रहा यूरिया

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार शासकीय एवं  निजी  दुकानों से किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर आसानी से यूरिया उपलब्ध कराने के लिए शासकीय एवं  निजी दुकानों पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारीयो की ड्यूटी लगाकर खाद उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। प्रशासन द्वारा खाद की उपलब्धता एवं मूल्य नियंत्रण को लेकर सतत निगरानी की जा रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

निजी दुकान से यूरिया प्राप्त करने वाले किसान भेरूलाल देवड़ा ने बताया कि उन्हें यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 267 रुपये प्रति बेग मे मिला है। शम्भुसिंह निवासी भोजाखेडी ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मुल्य 267 रुपये प्रति बेग मे मिला है। सागुडा पारगी निवासी रानीसिंग ने बताया कि उन्हें कृषि मंडी रतलाम से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मुल्य 267 रूपये प्रति बेग मे मिला है। महेश कुमार धाकड निवासी सरसी ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मुल्य 267 रूपये प्रति बेग में मिला है। कमलेश निवासी आलोट ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मुल्य 267 रूपये प्रति बेग मिला है। हिम्मतसिंह राठौर निवासी दुमाडीया ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मुल्य 267 रूपये प्रति बेग मिला है। बाबुलाल चौहान निवासी सिमलावदाखुर्द ने बताया कि उन्हे मण्डी  से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मुल्य पर मिला है।  दिनेश निवासी रूगनागढ ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मुल्य 267 रूपये प्रति बेग मिला है। दिनेश देवडा निवासी दभईपाडा ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मुल्य 267 रूपये प्रति बेग मिला है।

==================

खाद वितरण व्यवस्था सुदृढ करने एवं कालाबाजारी पर नियंत्रण हेतु कंट्रोलरूम एवं QRT टीम गठित

अनुविभागीय दंडाधिकारी सैलाना श्री तरूण जैन ने बताया कि वर्तमान खरीफ/रबी मौसम में कृषकों को उर्वरक (खाद) की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने तथा उर्वरकों की कालाबाजारी, अवैध भंडारण एवं अनियमित विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अनुविभाग सैलाना अंतर्गत कंट्रोल रूम एवं त्वरित कार्यवाही दल QRT-Quick response team का गठन किया गया है। अनुविभागीय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें एईजीएम सैलाना श्री सतीश खराडी को  उर्वरक से संबंधित शिकायतों सूचनाओं एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु नियुक्त किया गया है।

साथ ही त्वरित कार्यवाही दल QRT-Quick response team में अध्यक्ष कार्यपालिका दंडाधिकारी अनुविभाग सैलाना श्री महमूद अली, सचिव एस डी ओ कृषि विभाग अनुविभाग सैलाना श्री नानसिंह मंडलोई को बनाया गया है । टीम मे थाना प्रभारी  सैलाना श्रीमती पिंकी आकाश, थाना प्रभारी सरवन श्री अर्जुन सेमलिया, थाना प्रभारी शिवगढ़ श्रीमती अनिषा जैन, थाना प्रभारी रावटी श्री सुरेन्द्र सिंह गडरिया, थाना प्रभारी बाजना श्री मनीष डामर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सैलाना श्री यादवेंद्र निनामा , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बाजना श्री जगदीश अलावा को सदस्य नियुक्त किया गया है। त्वरित कार्यवाही दल द्वारा कालाबाजारी, अवैध भंडारण, अधिक मूल्य पर विक्रय , बिना बिल विक्रय अथवा वितरण में अनियमितता की शिकायती पर तत्काल स्थल पर पहुंच कर कार्यवाही की जाएगी ।

=================

रतलाम की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है विशिष्ट पहचान:

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रतलाम का सौभाग्य, बगैर मांगे मिली मेट्रोपोलिटिन रीजन में शामिल होने की सौगात : मंत्री श्री काश्यप मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रतलामवासियों ने अभूतपूर्व सौगात के लिए किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सेंव, सोना और साड़ी के लिए रतलाम की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है। इनसे रतलाम की अपनी विशिष्ट पहचान बनी है। रतलाम स्वाभिमानी और पुरूषार्थी लोगों की नगरी है। यहां के लोग काम के आधार पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण सूक्ष्म,लघु, एवं मध्यम, उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रतलाम को इंदौर मेट्रोपोलिटिन रीजन में शामिल करने के लिए रतलाम वासियों के द्वारा संवाद भवन (मुख्यमंत्री निवास) में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह को संबोधित करते हुए एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि बगैर मांग के रतलाम को मेट्रोपोलिटिन रीजन में शामिल किया जाना रतलाम वासियों के लिए सौगात की बात है। रतलाम के प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ. यादव  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने वाले मुख्यमंत्री हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रतलाम में औद्योगिक विकास की सभी संभावनाएं पहले से ही असीमित हैं। इन संभावनाओं को साकार करने के लिए रतलाम को मेट्रोपोलिटिन क्षेत्र में शामिल किया गया है। नागदा और खाचरौद पहले ही शामिल कर लिए गए, ऐसी स्थिति में असीमित संभावनाओं से परिपूर्ण रतलाम को भी शामिल  करना ही था। अब इंदौर, उज्जैन के साथ रतलाम के शामिल हो जाने से मेट्रोपोलिटिन रीजन का विकास ट्रिपल इंजन की  समन्वित शक्ति से होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम वासियों का अभिनंदन के लिए आभार मानते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निवास प्रदेश की जनता का ही घर है।

एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मध्यप्रदेश का विगत दो वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। मेट्रोपॉलिटिन रीजन का विजन मुख्यमंत्री की विकास के प्रति अद्वितीय ललक की परिणीति है। वर्ष 2025 में भोपाल में आयोजत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, विभिन्न संभागों में आयोजित रीजनल इन्डस्ट्रीयल कॉन्क्लेव और मेट्रोपोलिटिन रीजन मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मध्यप्रदेश के विकास के प्रति व्यापक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हैं।    मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संवाद भवन में रतलाम के संयुक्त व्यापारी संघ, सराफा एसोसिएशन, खेल संगठन, ग्रेन मर्चेंट संघ, बार एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। समारोह में जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर रतलाम नगर निगम श्री प्रह्लाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रमुख बिंदु

·              रतलाम स्वाभिमानी और पुरूषार्थी लोगों की नगरी है।

·              यहां के लोग काम के आधार पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं।

·              बगैर मांग के रतलाम को मेट्रोपोलिटिन रीजन में शामिल किया जाना रतलाम वासियों के लिए सौगात की बात है।

·               मुख्यमंत्री डॉ. यादव  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने वाले मुख्यमंत्री हैं।

·               रतलाम में औद्योगिक विकास की संभावनाएं असीमित हैं।

·               इंदौर, उज्जैन के साथ रतलाम के शामिल हो जाने से मेट्रोपोलिटिन रीजन का विकास ट्रिपल इंजन    की  समन्वित शक्ति से होगा।

·               मुख्यमंत्री निवास प्रदेश की जनता का ही घर है। मेट्रोपॉलिटिन रीजन का विजन मुख्यमंत्री की विकास के प्रति अद्वितीय ललक की परिणीति है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}