भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा खेजडिया गांव में जाकर इस सत्र का 11 वा नेत्रदान

भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा खेजडिया गांव में जाकर इस सत्र का 11 वा नेत्रदान
शामगढ़- भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा नगर से लगभग 30 किलोमीटर दूर रात्रि में खेजडिया गांव में जाकर इस सत्र का 11 वा नेत्रदान संपन्न किया गया
खेजाड़िया तहसील सीतामऊ के स्व.श्री सूरजमलजी फरक्या की सुपुत्री सुश्री संतोषबाई फरक्या के स्वर्गवास पश्चात उनके भाई मनोहर लाल शांतिलाल सत्यनारायण राजेंद्र कुमार फरक्या की सहमति से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया गया जिससे निश्चित रूप से दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी सूचना मिलने पर तुरंत नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा सहायक ओमेश गहलोत एवं शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया नेत्रदान प्रभारी मुकेश दानगढ़ मनीष काला सुवासरा ने खेजड़िया पहुंचकर सफलतापूर्वक किया और उत्सर्जित नेत्र प्राइवेट वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए नेत्र उत्सर्जन के समय फरक्या परिवार के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



