सुवासरामंदसौर जिला
नहीं थाम रहा है सुवासरा में वीसी के नाम पर अवैध रसूली का मामला।….?

सुवासरा के अरविंद धनोतिया ने लाखों रुपए ठगे वीसी के माध्यम से की अवैध वसूली….!
किशोर मलैया✍️
सुवासरा निवासी अरविंद धनोतिया पोरवाल कलेक्शन पुराना बस स्टैंड द्वारा पिछले वर्ष में कुछ लोगों को वीसी के माध्यम से की अवैध वसूली कर हर महीने लाखों रुपए इकट्ठे किए ब्याज का अधिक लालच भी दिया गया और 1 साल में वापस पैसे देने का वादा भी किया था लेकिन अब अरविंद धनोतिया द्वारा अवैध रूप से वसूली कर के पैसे को लेने बाद हरिओम पिता श्री केशरीमल जी सोनी निवासी थाने के पास सुवासरा का पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है अब सुवासरा में ये एक और मामला सामने आया है पैसे देने वाले का कहना है की अरविंद धनोतिया पर अवैध वसूली का मामला दर्ज किया जाए नहीं तो यह मामला बड़ा रूप ले सकता है।




