मंदसौर जिलासीतामऊ
शनिवार को होगा भव्य श्री श्याम संकीर्तन

प्रसिद्ध भजन गायक प्रेमशंकर जाट के भजनों से होगी एक शाम साँवरिया सेठ के नाम
सीतामऊ/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार को बस स्टेण्ड पर शाम 7 बजे से श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा लगातार चौथ वर्ष शाम साँवरिया सेठ के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक *प्रेमशंकर जाट* अपनी टीम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। श्री जाट के साँवरिया सेठ के भजन क्षेत्र में अपनी अगल ही पहचान रखते है। वही श्याम बाबा की ज्योत व श्याम बाबा का दरबार भी भक्तो के दर्शनार्थ के लिए रहेंगे।भव्य निशान यात्रा- श्याम संकीर्तन के पूर्व शुक्रवार को श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा शाम 6 बजे माँ मोड़ी माताजी प्रांगण से प्रारंभ होगी जो सदर बाजार, हॉस्पिटल रोड़, महाराणा प्रताप चौराहे होती हुई बस स्टेण्ड पर पहुँचेगी। निशान यात्रा में डीजे की फनकार, ढोल नगाड़े, पुष्प वर्षा व भव्य आतिशबाज के साथ बाबा श्याम सुसज्जित बग्गी में विराजमान होकर अपने भक्तों का हाल जानेंगे।
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिस लगातार गाँव- गाँव व नगर में कार्यक्रम की सूचना पहुचाई जा रही है जिससे अधिक से अधिक संख्या में श्याम प्रेमी बाबा के कीर्तन में आकर धर्म लाभ उठा सके।



